गुमला: गुमला थाना क्षेत्र के कुटमा गांव की बुटी खड़ियाइन (55) को डायन बता कर भरी पंचायत में मौत की सजा दी गयी. घटना दो जनवरी की है. बुटी को पहले शौच खिलाया गया. इसके बाद सिर मुड़ कर नग्न अवस्था में पूरा गांव घुमाया गया. फिर गला दबा कर उसकी हत्या कर शव को जोलो स्थित कोयल नदी में बालू में गाड़ दिया गया. पुलिस को मंगलवार की सुबह बुटी का शव मिला. पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. मुखिया व पंचायत समिति सदस्य को भी पुलिस खोजरही है.
भगत के कहने पर लोग बहके : बुटी की बेटी अजंती देवी ने बताया कि कबल खड़ियाइन के पति की मौत तीन महीने पहले सड़क हादसे में हो गयी थी. कबल ने गांव के मधु भगत से अपने पति की मौत का कारण पूछा, तो उसने बताया कि डायन बिसाही करके बुटी ने उसे मार दिया है. इसके बाद कबल खड़ियाई व उसका भतीजा जोसेफ खड़िया मामले को पंचायत में ले गया. बेटी अजंती ने बताया कि उसकी मां की हत्या करने के बाद गांव के लोगों ने दारू, मुर्गा खाकर खुशी मनायी. डर है कि कहीं गांव के लोग उसे भी नुकसान न पहुंचायें.
पुलिस ने कार्रवाई में देर की : चार जनवरी को ही थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज करायी गयी थी. बुटी की हत्या का भी संदेह जताया गया था. परंतु पुलिस ने कार्रवाई करने में देर कर दी.