ट्रैफिक एसपी का काम सिटी एसपी देख रहे हैं. उन पर काम का ज्यादा बोझ हो गया है. उल्लेखनीय है कि चुनाव से पहले सरकार ने ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन का तबादला सिमडेगा एसपी के पद पर कर दिया था. इसके बाद से यह पद खाली है.
कुछ दिनों से रांची शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए कई महत्वपूर्ण काम किये जा रहे हैं. इस कारण सिटी एसपी का अधिकांश समय ट्रैफिक व्यवस्था के लिए किये जा रहे कामों में लग रहा है. इससे सिटी एसपी का काम भी प्रभावित हो रहा है. एक सप्ताह पहले सरकार ने ग्रामीण एसपी अनीस गुप्ता का तबादला खूंटी एसपी के पद पर किया था. जिसके बाद से यह पद भी रिक्त है.