14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच विकेट से अंधरीगादर टीम विजयी

तसवरी है सोहन के फोल्डर में री-नेम संवाददाता, जसीडीह खोरीपानन गांव स्थित मैदान में मंगलवार से आदर्श ग्राम क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ. उद्घाटन मैच में अंधरीगादर क्रिकेट टीम व कोठियोडीह टीम के बीच खेला गया. अंधरीगादर टीम ने पांच विकेट से कोठियोडीह टीम को हरा दिया. इससे पूर्व अमीन प्रसाद यादव ने टूर्नामेंट का उद्घाटन […]

तसवरी है सोहन के फोल्डर में री-नेम संवाददाता, जसीडीह खोरीपानन गांव स्थित मैदान में मंगलवार से आदर्श ग्राम क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ. उद्घाटन मैच में अंधरीगादर क्रिकेट टीम व कोठियोडीह टीम के बीच खेला गया. अंधरीगादर टीम ने पांच विकेट से कोठियोडीह टीम को हरा दिया. इससे पूर्व अमीन प्रसाद यादव ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. कोठियोडीह टीम के कप्तान इरशाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 14 ओवर में 91 रन बना कर सभी खिलाड़ी आउट हो गया. जवाब में अंधरीगादर टीम ने 13 ओवर में पांच विकेट खोकर 92 रन बना कर मैच जीत लिया. कुंदन ने 28 गेंद का सामना कर 39 रन बनाया. इन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. मैच में निर्णायक की भूमिका मो वसीम और राजेश ने निभायी. जबकि उद्घोषक में संजीव कुमार, आबीद थे. टूर्नामेंट को सफल बनाने में पप्पू कुमार, मनोज, रविंद, नरेंद्र रोहित, विजय, इरसाद जमशेद, प्रमोद, विवेक आदि ने सहयोग दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें