बेलागंज. 11 हजार वोल्ट आपूर्ति का पोल गिरने से सोमवार की रात करीब नौ बजे से मंगलवार 11 बजे दिन तक चाकंद क्षेत्र में करीब 14 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. बिजली आपूर्ति ठप रहने से लोगों को काफी कठिनाई हुई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चाकंद सब स्टेशन से चाकंद बाजार सहित दर्जनों गांवों तक जाने वाली 11 हजार आपूर्ति लाइन का एक पोल टूटने से सोमवार की रात से मंगलवार के 11 बजे दिन तक सभी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप थी. छात्र-छात्राओं के बीच बंटे रुपयेबेलागंज. प्रखंड मुख्यालय के प्लस टू अग्रवाल हाइस्कूल में 605 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल व पोशाक योजना के तहत 11 लाख 60 रुपये का वितरण किया गया. इस आशय की जानकारी देते हुए प्राचार्य शंकर रविदास ने बताया कि नौवीं कक्षा के 370 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल योजना के तहत नौ लाख 25 हजार रुपये व बालिका पोशाक योजना के तहत नौवीं व दसवीं के 270 छात्राओं के बीच एक हजार की दर से दो लाख 35 रुपये दिये गये.
14 घंटे तक ठप रही बिजली आपूर्ति
बेलागंज. 11 हजार वोल्ट आपूर्ति का पोल गिरने से सोमवार की रात करीब नौ बजे से मंगलवार 11 बजे दिन तक चाकंद क्षेत्र में करीब 14 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. बिजली आपूर्ति ठप रहने से लोगों को काफी कठिनाई हुई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चाकंद सब स्टेशन से चाकंद बाजार सहित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement