17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदिरा आवास लाभुकों पर दर्ज होगा केस : डायरेक्टर

फोटो : अमरनाथ में डीआरडीए डायरेक्टर के नाम सेसंवाददाता, देवघरमोहनपुर प्रखंड में इंदिरा आवास की बदतर स्थिति पर डीसी के निर्देशानुसार डीआरडीए डायरेक्टर शशि प्रकाश झा ने इंदिरा आवास योजना की समीक्षा बैठक की. बैठक में विभिन्न पंचायतों से इंदिरा आवास के लाभुकों को भी बुलाया गया था. मलहारा, जमुनियां व बलथर पंचायत के पंचायत […]

फोटो : अमरनाथ में डीआरडीए डायरेक्टर के नाम सेसंवाददाता, देवघरमोहनपुर प्रखंड में इंदिरा आवास की बदतर स्थिति पर डीसी के निर्देशानुसार डीआरडीए डायरेक्टर शशि प्रकाश झा ने इंदिरा आवास योजना की समीक्षा बैठक की. बैठक में विभिन्न पंचायतों से इंदिरा आवास के लाभुकों को भी बुलाया गया था. मलहारा, जमुनियां व बलथर पंचायत के पंचायत सेवकों द्वारा इंदिरा आवास के उन लाभुकों का नाम दुबारा भेज दिया गया था, जिन्हें पूर्व में इंदिरा आवास मिल चुका था. इस कारण उक्त तीनों पंचायत के लाभुकों की सूची रद्द हो गयी. डीआरडीए डायरेक्टर ने इस लापरवाही पर लिपिक पर नाराजगी व्यक्त की व बलथर के पंचायत सेवक रवि कुमार, मलहारा के अजय कुमार व जमुनियां के महेंद्र पंडित पर कार्रवाई का प्रस्ताव लिया. बैठक में डायरेक्टर ने कहा कि प्रत्येक पंचायत से दो उन इंदिरा आवास लाभुकों पर थाने में केस दर्ज करायें, जिन्होंने राशि प्राप्त करने के बाद भी आवास पूर्ण नहीं कराया है. इसके अलावा लाभुकों द्वारा बिचौलिये पर केस दर्ज करायें. प्रखंड के दूसरी किस्त के लिए 12 अभिलेख लंबित होने पर डायरेक्टर ने बीडीओ के कार्य के प्रति नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि उपायुक्त द्वारा बार-बार निर्देश दिये जाने के बावजूद इंदिरा आवास की दूरी किस्त लेने के लिए लाभुकों प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है. दूरी किस्त के लिए आवेदन देने के साथ ही लाभुकों को राशि खाते में भेज दिया जाना चाहिए. बैठक में सभी पंचायत सेवकों को एक सप्ताह में 50 फीसदी आवास का काम पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया. बैठक में बीडीओ शैलेंद्र कुमार, जीपीएस सुनंद कुमार समेत अन्य थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें