7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18.संग्रामपुर की खबरें :-

23 बोरा धान की चोरी संग्रामपुर . प्रखंड परिसर स्थित व्यापार मंडल में सोमवार की रात चोरों द्वारा दरवाजा तोड़ कर 23 बोरी धान चूरा लिया गया. इस संबंध में व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज कुमार भगत ने संग्रामपुर थाना में दर्ज कराया. उन्होंने बताया कि किसानों से धान की खरीद कर व्यापार मंडल के […]

23 बोरा धान की चोरी संग्रामपुर . प्रखंड परिसर स्थित व्यापार मंडल में सोमवार की रात चोरों द्वारा दरवाजा तोड़ कर 23 बोरी धान चूरा लिया गया. इस संबंध में व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज कुमार भगत ने संग्रामपुर थाना में दर्ज कराया. उन्होंने बताया कि किसानों से धान की खरीद कर व्यापार मंडल के गोदाम में रखा गया था. गोदाम का दरवाजा कमजोर होने के कारण अज्ञात चोरों द्वारा इसे तोड़कर 23 बोरा धान निकाल लिया. डीएसओ ने लिया धान खरीद का जायजा संग्रामपुर . प्रखंड में धान अधिप्राप्ति की गति को तेज करने के उद्देश्य से मंगलवार को कुसमार पैक्स का जिला सहकारिता पदाधिकारी कृष्णा चौधरी एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी अखिलेश कुमार झा ने निरीक्षण किया. उन्होंने प्रखंड पैक्स अध्यक्षों के साथ एक बैठक भी की. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित दर 1660 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों से धान की प्राप्ति करनी है. पैक्स प्रबंधकों ने बोरी की कमी एवं एसएफसी के गोदाम में अनाज भरे रहने का मुद्दा उठाया. जिस पर उन्होंने कहा कि इस बार बोरा अभी तक नहीं दिया गया. एसएफसी द्वारा 10 रुपये प्रति बोरी की दर से धान के मूल्य के साथ जोड़कर दिया जायेगा. निरीक्षण के दौरान प्रखंड सहकारिता प्रबंधक जय शंकर प्रसाद मुख्य रुप से शामिल थे. बैंक का मना स्थापना दिवस संग्रामपुर . प्रखंड स्थित यूको बैंक शाखा में बैंक का 72 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. बैंक को दुल्हन की तरह सजाया गया और बैंक में आने वाले उपभोक्ताओं का स्वागत किया गया. शाखा प्रबंधक किशोरी राम, चंदन कुमार, मंजय कुमार, गौतम कुमार ने उपभोक्ता का स्वागत किया. मौके एसडीओ नवीन कुमार, सीओ सदानंद वर्णवाल, बीडीओ प्रीतम आनंद, थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें