रांची. केंद्रीय कोयला सचिव अनिल स्वरूप बुधवार को रांची आयेंगे. वह दिन के चार बजे मुख्य सचिव के साथ प्रोजेक्ट भवन में बैठक करेंगे. बैठक में शिवपुरी टोरी कठोतिया लाइन, झरिया मास्टर प्लान पर चर्चा की जायेगी. साथ ही राज्य के लिए आवंटित कोल ब्लॉक के मुद्दे पर भी बात होगी. गौरतलब है कि जेएसइबी व टीवीएनएल को आवंटित कोल ब्लॉक को रद्द कर दिया गया है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्रीय कोयला व ऊर्जा राज्य मंत्री पीयूष गोयल से बात की थी. तब उन्होंने उसी समय अधिकारियों को रांची जाने का निर्देश दिया. इसी कड़ी में कोयला सचिव आ रहे हैं. इनके अलावा ऊर्जा मंत्रालय से भी कुछ अधिकारी आयेंगे.
कोयला सचिव आज रांची आयेंगे
रांची. केंद्रीय कोयला सचिव अनिल स्वरूप बुधवार को रांची आयेंगे. वह दिन के चार बजे मुख्य सचिव के साथ प्रोजेक्ट भवन में बैठक करेंगे. बैठक में शिवपुरी टोरी कठोतिया लाइन, झरिया मास्टर प्लान पर चर्चा की जायेगी. साथ ही राज्य के लिए आवंटित कोल ब्लॉक के मुद्दे पर भी बात होगी. गौरतलब है कि जेएसइबी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement