बंद हुए निर्माण कार्य के विरोध मेंे बुधवार को क्षुब्ध ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन करने का किया एलान रामगढ़. प्रखंड क्षेत्र के चौरसिया बुनियादी विद्यालय निर्माण कार्य को लेकर बस्ती के कुछ लोगों द्वारा कार्य को बंद करा दिये जाने का मामला तुल पकड़ लिया. निर्माण कार्य बंद होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने कार्य स्थल पर बुधवार को धरना प्रदर्शन करने का एलान किया है. टेन प्लस टू निर्माण हो रही मॉडल विद्यालय को लेकर ग्रामीणों में एक आस जगी थी. गौरतलब है कि एक करोड़ रुपये प्रस्तावित लागत का यह प्रोजेक्ट अपने छह माह के निर्माण के दौरान दो बार कार्य को बस्ती के लोगों ने ठप कर दिया है. 24 एकड़ जमीन विद्यालय के नाम से बतायी जाती है. वहीं निर्माण कार्य कराने वाले ठेकेदार छह माह के दौरान आठ लाख रुपये खर्च मिट्टी खुदाई के कार्य में किये जा चुके हैं. इसके बावजूद भी बस्ती के कुछ लोगों द्वारा कार्य को बंद करा कर तनाव की स्थिति पैदा करने की फिराक में हैं. कार्य बंद होने की लिखित शिकायत प्रोजेक्ट ठेकेदार द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारी से की है. लेकिन, उस पर कोई पहल नहीं किये जाने से कार्य अवरुद्ध है. मुखिया परमान पासी ने बताया कि जन सरोकार से जुड़ी हुई कार्यों को बंद कराना कानूनन अपराध है. कार्य पुन: चालू कराने को लेकर बुधवार को कार्य स्थल पर ग्रामीणों के साथ धरना दिया जायेगा.
चौरसिया बुनियादी कार्य को बस्ती के लोगों ने रोका
बंद हुए निर्माण कार्य के विरोध मेंे बुधवार को क्षुब्ध ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन करने का किया एलान रामगढ़. प्रखंड क्षेत्र के चौरसिया बुनियादी विद्यालय निर्माण कार्य को लेकर बस्ती के कुछ लोगों द्वारा कार्य को बंद करा दिये जाने का मामला तुल पकड़ लिया. निर्माण कार्य बंद होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने कार्य स्थल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement