पटना. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि वह भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की सभा के लिए मिलर हाइ स्कूल का मैदान उपलब्ध नहीं करा रही है. जबकि, इसके लिए 18 दिसंबर को ही शिक्षा विभाग को आवेदन दिया गया था. मैंने व्यक्तिगत तौर पर शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल से भी आग्रह किया था. उन्होंने सभा के लिए मैदान उपलब्ध कराने का वादा भी किया था. उन्होंने कहा कि आज जानकारी मिली है कि शिक्षा विभाग के सचिव व माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने आवेदन यह कह कर निरस्त कर दिया है कि 23 जनवरी को मिलर हाइ स्कूल का मैदान खाली नहीं है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार के इशारे पर नगर निगम ने अभियान चला कर कार्यसमिति की बैठक के लिए लगाये गये बैन और पोस्टर तक को नोचवा दिया है. उन्होंने कहा कि हम सरकार के ऐसे फैसलों से पीछे हटनेवाले नहीं हैं. पटना में ही किसी और स्थान की तलाश कर रहे हैं, जहां अमित शाह की सभा का आयोजन किया जा सके.
अमित शाह की सभा के लिए मिलर हाइस्कूल का मैदान नहीं दे रही सरकार : मंगल
पटना. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि वह भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की सभा के लिए मिलर हाइ स्कूल का मैदान उपलब्ध नहीं करा रही है. जबकि, इसके लिए 18 दिसंबर को ही शिक्षा विभाग को आवेदन दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement