14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरोज राय के घर की हुई कुर्की-जब्ती

फोटो-18 ट्रैक्टर पर लदा सामान, 19, 20 कुर्की जब्ती के बाद कमरे का हाल, 21 जब्ती सूची के साथ सरोज राय की बहन, 22 मौजूद अधिकारी.– तकिया के नीचे मिला जिंदा कारतूस व मैगजीन– दो ट्रैक्टर सामान लाद कर ले गयी पुलिस– पुलिसिया कार्रवाई से सरोज के घर मचा हड़कंपसीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर. बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन […]

फोटो-18 ट्रैक्टर पर लदा सामान, 19, 20 कुर्की जब्ती के बाद कमरे का हाल, 21 जब्ती सूची के साथ सरोज राय की बहन, 22 मौजूद अधिकारी.– तकिया के नीचे मिला जिंदा कारतूस व मैगजीन– दो ट्रैक्टर सामान लाद कर ले गयी पुलिस– पुलिसिया कार्रवाई से सरोज के घर मचा हड़कंपसीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर. बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष व नगर के प्रमुख दवा व्यवसायी यतींद्र खेतान की हत्या में मुख्य आरोपित शातिर सरोज राय के घर की मंगलवार को कुर्की-जब्ती की गयी. कोर्ट के आदेश के आलोक में नगर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष विमल कुमार सिंह के साथ रून्नीसैदपुर अंचलाधिकारी समीर कुमार एवं रून्नीसैदपुर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष गोरख राम पुलिस बल और चौकीदार के साथ बतरौली(रून्नीसैदपुर) स्थित सरोज राय के घर पहुंचे. दो ट्रैक्टर पर बड़े पैमाने पर संपत्ति की कुर्की जब्ती की गयी है. कुर्की जब्ती की कार्रवाई में जुटी पुलिस के कान तब खड़े हो गये, जब तकिया के नीचे छुपा कर रखा गया नाइन एमएम का एक जिंदा कारतूस एवं खाली मैगजीन बरामद किया गया. नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि सरोज द्वारा आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के उद्देश्य से उक्त कारतूस व मैगजीन रखा गया था. वहीं जब्त सामान में किवाड़, खिड़की, दरवाजा, सफेद रंग की एक मारुति कार(बीआइएफ 25), चौकी, पलंग, ईंट, ड्रेसिंग टेबल, ट्रंक, बक्सा, लालटेन, दीवार घड़ी, चापाकल का दो हेड, आठ बोरी धान, दो बोरी रासायनिक खाद समेत अन्य कई सामान शामिल है. दोपहर एक से तीन बजे तक चली कार्रवाई में पूरी संपत्ति पुलिस ने जब्त कर लिया. पूरी कार्रवाई में रून्नीसैदपुर के अपर थानाध्यक्ष मिहिर कुमार, महिंदवारा ओपी प्रभारी संजीव कुमार, अवर निरीक्षक विजय बहादुर भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें