-महिला के परिजनों पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज-पुलिस मामले की छानबीन में जुटीप्रतिनिधि, कटिहारबलरामपुर थाना क्षेत्र के शियाल पाड़ा निवासी एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाबत स्थानीय थाना में महिला के परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर शव को मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार भरौनी देवी (19 ) पति निर्मल सिंह की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक रहा उसके पश्चात ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताडि़त करने लगे. सोमवार को पति व अन्य ससुराल वालों ने भरौनी को पीटना आरंभ किया और आक्रोशित होकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व शव का शिनाख्त कर पंचनामा किया. इस दौरान पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर निवासी करण डिग्घी से अपने पुत्री की ससुराल पहुंचे. पुलिस परिजनों के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मामले के अनुसंधान में जूट गयी है. परिजनों के अनुसार पीडि़ता की हत्या कर उसके शव को लटका दिया गया, ताकि आत्महत्या का मामला प्रतीत हो. घटना को लेकर सास दुल्फो देवी, ससुर पोपो सिंह, भैसूर सेमो, ननद तपन सिंह को नामजद किया है. घटना के संदर्भ में बलरामुपर थानाध्यक्ष राकेश रमण ने कहा कि परिजनों के बयान पर थाना में हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है.
BREAKING NEWS
विवाहिता की गला दबाकर हत्या
-महिला के परिजनों पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज-पुलिस मामले की छानबीन में जुटीप्रतिनिधि, कटिहारबलरामपुर थाना क्षेत्र के शियाल पाड़ा निवासी एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाबत स्थानीय थाना में महिला के परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर शव को मंगलवार को पोस्टमार्टम के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement