औरंगाबाद (कोर्ट)अखिल भारतीय सेविका सहायिका संघ द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर प्रत्येक प्रखंडों में धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. इसका निर्णय संघ द्वारा 25 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित रजत जयंती समारोह में लिया गया. यह समारोह मंगलवार को बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के निर्देश पर आयोजित की गयी थी. समारोह की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने की. वक्ताओं ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बहाल सेविकाओं व सहायिकाओं से जितना काम लिया जाता है, उस मुताबिक पैसे नहीं दिये जाते हैं. चाहे स्वास्थ्य विभाग की योजना हो या अन्य किसी भी विभाग की. सभी के क्रियान्वयन में उनसे काम करवाया जाता है. साथ ही नियमित रूप से केंद्र चलाने की जिम्मेवारी है सो अलग. इसलिए अब अपने अधिकारों के लिए आवाज उठानी होगी और सरकार के वादाखिलाफी के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन करना होगा. सचिव रवींद्र कुमार सिंह ने कहा कि सेविकाओं व सहायिकाओं की सेवा नियमित करने, बीमा का लाभ देने, पेंशन की सुविधा बहाल करने, पदाधिकारियों के शोषण से मुक्त करने, लाभार्थी के अभिभावकों को खाता संचालन में भागीदारी देने आदि मांगों को लेकर प्रत्येक प्रखंडों में तिथि के अनुसार धरना प्रदर्शन किया जायेगा. इस मौके पर गिरता प्रसाद सिंह, सूर्यदेव पांडेय, बसंती देवी, मुन्नी देवी, सीता देवी सहित कई सेविका व सहायिका उपस्थित थीं.
BREAKING NEWS
Advertisement
सेविका-सहायिका करेंगी प्रखंडों में धरना-प्रदर्शन(फोटो नंबर-29,30)कैप्शन- समारोह को संबोधित करते अतिथि व अन्य, उपस्थित सेविका व सहायिकाएं
औरंगाबाद (कोर्ट)अखिल भारतीय सेविका सहायिका संघ द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर प्रत्येक प्रखंडों में धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. इसका निर्णय संघ द्वारा 25 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित रजत जयंती समारोह में लिया गया. यह समारोह मंगलवार को बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के निर्देश पर आयोजित की गयी थी. समारोह की अध्यक्षता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement