फोटो – 6 घाटो-5 रैयत विस्थापित मोरचा की बैठक में उपस्थित रैयत घाटोटंाड़. मंगलवार को दुरू के बेड़वाटोला स्थित विद्यालय परिसर में रैयत विस्थापित मोरचा की बैठक हुई . जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष फागू बेसरा सहित कई वरीय नेता उपस्थित थे . बैठक में सरकार द्वारा लाये गये भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का विरोध करते हुए इसके खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करने का फैसला लिया गया . तय के मुताबिक रैयत क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं मंे सात जनवरी को प्रधानमंत्री श्री मोदी का पुतला दहन करेंगे. इसके अलावा परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना के विस्तारीकरण के तहत यहां के रैयतों से लिये गये जमीन के बदले नौकरी मुआवजा ,पुनर्वास आदि की व्यवस्था नहीं करती है, तब तक रैयत आउट सोर्सिंग कंपनी को काम नहीं करने देंगे. बैठक में मुख्य रूप से योधेश्वर सिंह भोगता , राज कुमार महतो , संतोष कुमार , अशोक गंझू , तालो मांझी, परमेश्वर भोगता , रामचंद्र भोगता , गणेश किस्कू , कमलेश गंझू , रमेश सोरेन , महेश गंझू , विजय सोरेन , जाकीर हुसैन, विश्वनाथ तुरी, साहेब राम टुडू , वासुदेव तुरी , लालजी मांझी , शिव नारायण मांझी, मो . मुमताज , दशई मांझी ,देव कुमार भोगता , सुरेंद्र गंझु , बाढ़ो किस्कू आदि शामिल थे . अध्यक्षता तालो मांझी ने की . बैठक में परेज , बारूघुटू , बंजी , बरसोम ,दुरू कसमार पांचों मौजा के सैकड़ों रैयत शामिल हुए .
BREAKING NEWS
….भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का विरोध
फोटो – 6 घाटो-5 रैयत विस्थापित मोरचा की बैठक में उपस्थित रैयत घाटोटंाड़. मंगलवार को दुरू के बेड़वाटोला स्थित विद्यालय परिसर में रैयत विस्थापित मोरचा की बैठक हुई . जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष फागू बेसरा सहित कई वरीय नेता उपस्थित थे . बैठक में सरकार द्वारा लाये गये भूमि अधिग्रहण अध्यादेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement