12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होंडा के बाद जनरल मोटर्स की कारों की कीमतें भी 61,000 रुपए तक बढीं

नयी दिल्ली : जनरल मोटर्स इंडिया ने आज अपने वाहनों की कीमतों में 61,000 रुपए तक का इजाफा किया. कंपनी ने कहा है कि बढती लागत की भरपाई और उत्पाद शुल्क रियायत खत्म किए जाने के कारण उसे यह कदम उठाना पडा है. कंपनी के उपाध्यक्ष पी. बालेंद्रन ने एक बयान में कहा भारत में […]

नयी दिल्ली : जनरल मोटर्स इंडिया ने आज अपने वाहनों की कीमतों में 61,000 रुपए तक का इजाफा किया. कंपनी ने कहा है कि बढती लागत की भरपाई और उत्पाद शुल्क रियायत खत्म किए जाने के कारण उसे यह कदम उठाना पडा है.
कंपनी के उपाध्यक्ष पी. बालेंद्रन ने एक बयान में कहा भारत में निर्मित शेवर्ले वाहनों की कीमतों में जनवरी 2015 से करीब 15,000 रुपए से 61,000 रुपए तक की बढोतरी की गई है. उन्होंने कहा कि लागत बढने और सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क में कटौती वापस लिए जाने के मद्देनजर कीमतें बढायी गयी हैं.
कंपनी की सबसे छोटी कार स्पार्क 15,739 रुपए से लेकर 18,300 रुपए तक महंगी हो गयी है. दिल्ली में यह अब 3.6 लाख रुपए से 4.18 लाख रुपए के बीच मिलेगी.
हैचबैक बीट की कीमत 15,739-18,300 रुपए की बढोतरी होगी और अब यह 4.2 लाख रुपए से 6.28 लाख रुपए में उपलब्ध होगी. एक अन्य हैचबैक सेल की कीमत 20,458-36,387 रुपए बढेगी. इसकी कीमत अब 4.66 लाख रुपए से 7.18 लाख रुपए होगी.
शेवर्ले की सेडान कार सेल अब 22,365-35,820 रुपए मंहगी होगी. इस मॉडल की कीमत 5.49 लाख रुपए से 8.05 लाख रुपए के दायरे में होगी. क्रूज (सेडान) की कीमत 46,960-55,561 रुपए बढी है. इस मॉडल की कीमत अब 14.26 लाख रुपए से 16.85 लाख रुपए के बीच होगी. एमपीवी एंजॉय अब 24,901-35,319 रुपए महंगी होकर 6.10 लाख रुपए से 8.61 लाख रुपए के दायरे में पहुंच गयी है. शेवर्ले की लोकप्रिय एमपीवी गाड़ी रही टवेरा की कीमत 24,799-60,982 रुपए बढकर 9.25 लाख रुपए से 11.29 लाख रुपए के दायरे में है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें