10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुनंदा पुष्कर की हुई थी हत्या, अज्ञात पर केस दर्ज

दिल्ली पुलिस का नया खुलासा एजेंसियां, नयी दिल्लीकांग्रेस नेता और पूर्व विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक नया खुलासा किया है. दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने मंगलवार को बताया कि सुनंदा पुष्कर ने खुदकुशी नहीं की थी, बल्कि उनकी हत्या की […]

दिल्ली पुलिस का नया खुलासा एजेंसियां, नयी दिल्लीकांग्रेस नेता और पूर्व विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक नया खुलासा किया है. दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने मंगलवार को बताया कि सुनंदा पुष्कर ने खुदकुशी नहीं की थी, बल्कि उनकी हत्या की गयी थी. दिल्ली पुलिस ने अब इस मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन किया गया है. पुलिस मामले की दोबारा से जांच करेगी. इस खुलासे से शशि थरूर की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. पुलिस उनसे अब और पूछताछ कर सकती है. बस्सी ने कहा कि 29 दिसंबर को दिल्ली पुलिस को मेडिकल बोर्ड ने रिपोर्ट दे दी थी. रिपोर्ट में बताया गया है कि सुनंदा की मौत अप्राकृतिक थी. उनकी मौत जहर से हुई है. जहर खुद से लिया गया होगा या फिर उन्हें दिया गया हो सकता है. उन्होंने कहा कि आगे की जांच के लिए सैंपल को विदेश भेजा जायेगा. गौरतलब है कि सुनंदा 17 जनवरी, 2014 को दिल्ली के एक होटल में मृत मिली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें