रियलिटीशो बिग बॉस के घर एक नया ट्विस्ट आया है. इस बार तो हद ही हो गई. झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि वाईल्ड कार्ड से घर में इंट्री करनेवाले प्रतिभागी एजाज खान को बिग बॉस ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बिग बॉस की नई कड़ी ‘बिग बॉस हल्ला बोल’ में नये और पुराने प्रतिभागियों के बीच मुकाबला होना है. लेकिन इस मुकाबले का एक अलग ही रूप देखने को मिला.
बिग बॉस में अली कुली मिर्जा और एजाज खान के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. बहस तुरंत गाली-गलौच में बदल गई और एजाज अपना आपा खोते हुए अली पर हाथ उठाते नजर आये. इस दौरान अली को चोट भी आई. आपको बता दें कि बिग बॉस में बल का प्रयोग करना मना है. इसका खमियाजा शो के प्रतिभागी रह चुके पुनीत इस्सर को भी झेलना पडा था.
इस हिंसा के बाद एजाज को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. पिछले सीजन में एजाज खान को एक एंटरटेनर के रूप में देखा गया था. इसलिए इस सीजन में शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए फिर उनकी इंट्री हुई. इससे पहले भी एजाज कई बार कठोर शब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं लेकिन इस बार तो उन्होंने हद ही कर दी. अली को चोट पहुंचाने और बल का प्रयोग करने के कारण एजाज शो से बाहर हो चुके हैं.
वहीं खबरें आ रही है कि एजाज खान के बदले शो में इमाम की इंट्री होगी. शो की होस्ट फराह खान हैं. अब घर में इस घटना से क्या नया ट्विस्ट आयेगा ये देखना दिलचस्प होगा?