21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइट पर लोड होंगे विभागों के लक्ष्य

नये वर्ष के लिए जिलाधिकारी ने सभी विभागों के लक्ष्य तय किये बक्सर : जिलाधिकारी रमन कुमार ने जिले में लौटने के बाद सोमवार को साल की पहली बैठक सभी अधिकारियों के साथ की और 2014 में किये गये कार्यो की प्रगति, कमियों व अधूरे कार्यो को पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही 2015 […]

नये वर्ष के लिए जिलाधिकारी ने सभी विभागों के लक्ष्य तय किये
बक्सर : जिलाधिकारी रमन कुमार ने जिले में लौटने के बाद सोमवार को साल की पहली बैठक सभी अधिकारियों के साथ की और 2014 में किये गये कार्यो की प्रगति, कमियों व अधूरे कार्यो को पूरा करने का निर्देश दिया.
साथ ही 2015 के लिए सभी 37 विभागों के लिए लक्ष्य तय किये. इस मौके पर 24 पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन भी अधिकारियों को दिखाये गये, जिसके आधार पर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से काम करने और काम में गतिशीलता लाने का निर्देश दिया.
जिलाधिकारी ने 2014 में भू-अजर्न और भवन निर्माण विभाग के किये गये कार्यो पर असंतोष जताया और कहा कि जो काम नहीं हुए हैं, उसे चुनौती मानते हुए यथाशीघ्र पूरा करने का काम सभी अधिकारी करेंगे. बैठक के बाद जिलाधिकारी रमन कुमार ने बताया कि 24 पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन में जिले के सभी विभागों के कार्यो का लेखा-जोखा व रूप-रेखा बतायी गयी, जिसके आधार पर 2015 में अधिकारी काम करेंगे.
नये वर्ष के लिए उन्होंने सभी अधिकारियों का लक्ष्य तय कर दिया. उन्होंने कहा कि सभी पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन साइट पर अपलोड किये जायेंगे, ताकि जिले भर की जनता उसे देख सके और प्रगति जान सके. उन्होंने कहा कि सामाजिक, आर्थिक, जातिगत जनगणना में बक्सर जिला ने स्वर्णिम सफलता अजिर्त कर राज्य में गौरव हासिल किया है. साथ ही इंदिरा आवास में कुछ जिलों में बक्सर जिला भी शामिल है, जिसने केंद्र से राशि की मांग की है. इसके अतिरिक्त आरटीपीएस में बक्सर जिला ने अव्वल काम किया है. जबकि डीआरडीए का काम भी काफी बढ़िया हुआ है.
इन बेहतर कामों के लिए उन्होंने एडीएम अजय कुमार, बीडीसी मोबिनअली अंसारी, डुमरांव एसडीओ प्रमोद कुमार तथा एसडीसी नासिर हुसैन व विधान चंद यादव के कार्यो की सराहना की और कहा कि ऐसे बेहतर अधिकारियों के कारण जिले में काफी अच्छा काम हुआ है. बैठक में जिले भर के अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें