17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइ प्रोफाइल छह मर्डर कांडों के शूटर पुलिस की पहुंच से अब भी दूर

हाजीपुर : गत वर्ष में मर्डर की छह वारदातों पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है. एक के बाद एक हाइ प्रोफाइल लोगों को अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियों से भून डाला था. हत्या करने का यह सिलसिला साल के अंतिम दिन तक जारी रहा. इंजीनियर, प्रोफेसर, बैंक मैनेजर एवं ठेकेदार की हत्या गोली मार […]

हाजीपुर : गत वर्ष में मर्डर की छह वारदातों पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है. एक के बाद एक हाइ प्रोफाइल लोगों को अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियों से भून डाला था. हत्या करने का यह सिलसिला साल के अंतिम दिन तक जारी रहा.
इंजीनियर, प्रोफेसर, बैंक मैनेजर एवं ठेकेदार की हत्या गोली मार कर की गयी थी.
वहीं एक चिमनी मालिक और फिजिकल टीचर को तेज धारवाले हथियार से काट कर मार डाला गया था. इतने बड़े-बड़े हत्याकांडों में अनुसंधानक द्वारा काफी धीमी गति से तहकीकात करने से हर कोई क्षुब्ध होने लगा है. समय बीत रहा है, मगर पुलिस का अनुसंधान कछुए की चाल में चल रहा है.
कब, कैसे एवं किनकी हुई हत्या
तीन सितंबर को जहानाबाद के भूमिपुरा इंटर स्कूल के फिजिकल टीचर की हाजीपुर के गांधी चौक पर पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी.
23 सितंबर को सदर थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद गांव के समीप उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक मंसूरपुर के शाखा प्रबंधक दिग्घी गांव निवासी इंद्रजीत कुमार सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.
10 नवंबर को वैशाली थाना क्षेत्र के पौनी हसनपुर गांव के समीप सहदुल्लाहपुर गांव निवासी एवं चौरसिया कॉलेज के प्रो.सतीश कुमार को गोलियों से भून दिया गया था.
17 नवंबर को नगर थाना क्षेत्र के जौहरी बाजार के समीप बिदुपुर निवासी सम विकास योजना के इंजीनियर रामोक राय का बेखौफ अपराधियों ने गोली मार कर मर्डर किया था.
30 नवंबर को प्रो. सतीश हत्याकांड के नामजद अभियुक्त सहदुल्लाहपुर गांव निवासी मरकडेय राय को समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के निकट तेज धारदार हथियार से कई टुकड़ों में काट कर शव को फेंका गया था.
30 दिसंबर को महनार के इशहाकपुर गांव निवासी ठेकेदार बच्चू राय की गोली मार कर हत्या की गयी और अक्षय वट राय स्टेडियम में शव को फेंका गया था.
क्या है वारदात के पीछे की कहनी
त्न जहानाबाद के फिजिकल टीचर की हत्या मानसिक विक्षिप्त समझ कर रात के वक्त युवकों ने कर दी थी.बैंक मैनेजर की हत्या के कारण पत्नी से अलगाव तथा एक अन्य महिला से संबंध होना बताया गया था.प्रो. सतीश चौरसिया का पैसे के लेन-देन एवं चुनावी रंजिश के कारण मर्डर किया गया था.इंजीनियर रामोक राय को विभागीय विकास कार्य के विवादित लंबित राशि का भुगतान नहीं करने के कारण गोली का निशाना बनाया गया था.
प्रो. सतीश हत्याकांड के अभियुक्त मार्क डेय राय की कोर्ट में आत्मसमर्पण करने के पहले ही हत्या कर दी गयी थी. मरकडेय द्वारा पुलिस को हत्याकांड की कई बाते बताये जाने की उम्मीद थी.
ठेकेदार बच्चू राय की हत्या के पीछे पूर्व के एक हत्याकांड और चुनावी विवाद बताया जा रहा है.इसके अलावा कुछ प्रति द्वंद्वी ठेकेदारों पर भी शंका की जा रही है.
पूरी तरह रही पुलिस नाकाम
फिजिकल टीचर हत्याकांड में एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई.बैंक मैनेजर हत्याकांड में भी पुलिस पूरी तरह विफल रही है.
प्रो. सतीश हत्याकांड में सिर्फ कुर्की-जब्ती हुई. एक अभियुक्त का मर्डर हो गया. नतीजा संतोषजनक नहीं है.इंजीनियर की हत्या के मामले में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक को जेल भेजा गया, मगर असली शूटर को पुलिस अब तक पकड़ नहीं पायी है.
अभियुक्त मरकडेय राय के मर्डर में संलिप्त लोगों की तो अब तक शिनाख्त भी नहीं हो पायी है.ठेकेदार बच्चू राय की हत्या होने के बाद पुलिस को अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
सभी घटनाओं की अनुसंधान करने में कई पुलिस अधिकारियों को लगाया गया है. काफी हद तक कई मर्डर कांडों को उद्भेदन करने के करीब अनुसंधानक हैं. शातिर शूटरों को पकड़ने के लिए पुलिस की विशेष टीम छापेमारी कर रही है.
सुरेश प्रसाद चौधरी, एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें