22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 अभिभावकों को दिया गया प्रशिक्षण

नारदीगंज: समावेशी शिक्षा के सौजन्य से सबल योजना का एक दिवसीय अभिभावक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण राजकीय बुनियादी विद्यालय नारदीगंज स्थित संकुल केंद्र में सोमवार को आयोजित की गयी. प्रशिक्षण प्रखंड के विभिन्न गांवों के 26 अभिभावकों को दिया गया. इस दौरान प्रशिक्षक समावेशी शिक्षक आनंद कुमार व सहयोगी संकुल समन्वयक राकेश कुमार, […]

नारदीगंज: समावेशी शिक्षा के सौजन्य से सबल योजना का एक दिवसीय अभिभावक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण राजकीय बुनियादी विद्यालय नारदीगंज स्थित संकुल केंद्र में सोमवार को आयोजित की गयी.

प्रशिक्षण प्रखंड के विभिन्न गांवों के 26 अभिभावकों को दिया गया. इस दौरान प्रशिक्षक समावेशी शिक्षक आनंद कुमार व सहयोगी संकुल समन्वयक राकेश कुमार, रवि कुमार रंजन ने अभिभावकों को प्रशिक्षण दिया गया.

प्रशिक्षण में नि:शक्त बच्चों के लिए जिला स्तर पर चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी. साथ ही सर्वशिक्षा विभाग के कार्यक्रमों पर चर्चा की गयी. इसमें यदि विद्यालय में नि:शक्त बच्चे 70 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करते हैं, तो उन्हे विभाग के माध्यम से 250 रुपये प्रतिमाह प्रोत्साहन के रूप में दिये जायेंगे. साथ ही श्रवण व नि:शक्त बच्चों की मुफ्त जांच व सहायक उपकरण उपलब्ध कराया जायेगा. प्रशिक्षकों ने कहा कि 80 दिवसीय सेतु पाठ्यक्रम व सुधारात्मक शल्य चिकित्सा, सर्टिफिकेशन आदि विषयों पर जागरूक किया गया. मौके पर इंदु भारती, शंभु प्रसाद, गीता देवी, पूनम देवी व शैलेंद्र कुमार आदि अभिभावक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें