सीवान : पुलिस के लाख दावों के बावजूद चोरी व लूट की घटनाओं में कमी नहीं हो रही है और इसके साथ ही पुलिस गश्ती की पोल खुल रही है. रविवार की रात एक खुदरा दवा दुकान का शटर का ताला काट कर चोरों ने 20 हजार नकद उड़ा लिये.
यह घटना नगर थाना क्षेत्र के थाना रोड शांति वट वृक्ष के निकट प्रेम मेडिकल स्टोर में हुई. नगर इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि दुकान मालिक के बयान पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उन्होंने बताया कि दुकान से 20 हजार नकदी की चोरी की बात दुकान मालिक ने प्राथमिकी में कही है. उसके अतिरिक्त कोई अन्य क्षति नहीं हुई है. पुलिस नगर में हुई चोरी की घटनाओं पर गंभीर है और इस दिशा में जांच व छापेमारी कर रही है. जल्द ही इसका खुलासा होगा.