14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांग से 30 फीसदी कम होती है रसोई गैस सिलिंडर की आपूर्ति

सीवान : रसोई गैस की सब्सिडी के लिए माथा-पच्ची का खेल कम होने का नाम नहीं ले रहा है.उपभोक्ता डीबीटीएल के लिए अब भी बैंक व एजेंसी का चक्कर लगाते नजर आ रहे हैं. उधर मांग के सापेक्ष एजेंसियों को सिलिंडर की आपूर्ति नहीं होने से संकट से राहत के आसार नजर नहीं आ रहे […]

सीवान : रसोई गैस की सब्सिडी के लिए माथा-पच्ची का खेल कम होने का नाम नहीं ले रहा है.उपभोक्ता डीबीटीएल के लिए अब भी बैंक व एजेंसी का चक्कर लगाते नजर आ रहे हैं.
उधर मांग के सापेक्ष एजेंसियों को सिलिंडर की आपूर्ति नहीं होने से संकट से राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं.अभी भी औसतन 30 फीसदी कम गैस सिलिंडर की आपूर्ति हो रही है.रसोई गैस को लेकर मारा-मारी का आलम हर दिन एजेंसियों पर देखने को मिलता है.
इसको लेकर शहर में आये दिन चक्का जाम व प्रदर्शन सामान्य बात है.जाड़े के मौसम में भी महिलाएं भी सुबह होने के पहले से ही गोदामों पर कतार लगाने को मजबूर हो रही हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो साठ से सत्तर फीसदी ही रसोई गैस की आपूर्ति होती है.ऐसे में मांग के सापेक्ष 30 फीसदी औसतन कम गैस सिलिंडर की आपूर्ति हो रही है.
शहर के एजेंसियों को आपूर्ति का हाल
ऋचा इंडेन
ग्राहक -18 हजार 500
आपूर्ति (संख्या में)-13 हजार
आपूर्ति (प्रतिशत में)-70
सिद्धि विनायक इंडेन
ग्राहक – नौ हजार 798
आपूर्ति (संख्या में)-7 हजार
आपूर्ति (प्रतिशत में)-71
पार्वती गैस सर्विस
ग्राहक -23 हजार 600
आपूर्ति (संख्या में)-13 हजार 854
आपूर्ति (प्रतिशत में)-59
खाते में सब्सिडी भेजने की प्रक्रिया हुई शुरू
डीबीटीएल की प्रक्रिया 31 दिसंबर तक पूरी कर लेनेवाले ग्राहकों के बैंक खाते में सब्सिडी की धनराशि भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. शुरुआत में खाते में एडवांस रकम के रूप में 568 रुपये भेजे जा रहे हैं.यह धनराशि पूर्व में गैस के दाम के अनुसार तय की गयी थी कि धन के अभाव में सिलिंडर न ले पाने वाले ग्राहकों को देखते हुए एडवांस धन देने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया था. यह धनराशि एक जनवरी से डीबीटीएल की प्रक्रिया पूरी करने वाले ग्राहकों को नहीं दी जायेगी. इसके अलावा गैस सिलिंडर की सब्सिडी की धनराशि 379 रुपये सभी ग्राहकों के सिलिंडर डिलिवरी के साथ ही खाते में भेज देने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
गैस एजेंसी के खिलाफ डीएम से की शिकायत
सीवान. पार्वती गैस एजेंसी के उपभोक्ताओं रसोई गैस निर्धारित मूल्य से अधिक दाम लेकर गोदाम से सिलिंडर देने एवं होम डिलिवरी नहीं करने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसकी शिकायत भाजपा नेता दीपनारायण सिंह ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर की है. उन्होंने कहा कि सदर एसडीओ से लभभग दर्जनों बार इसकी शिकायत की गयी, मगर कोई कार्रवाई नहीं की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें