17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

मृतक फतेहपुर थाना क्षेत्र के खैरवाडंगा निवासी जामताड़ा/पालोजोरी : पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य मार्ग परमहुआडाबर गांव के पास सोमवार की शाम सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान फतेहपुर थाना क्षेत्र के खैरवाडंगा निवासी 58 वर्षीय महेश्वर राणा के रूप में हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महेश्वर साइकिल से पालोजोरी से अपने घर […]

मृतक फतेहपुर थाना क्षेत्र के खैरवाडंगा निवासी
जामताड़ा/पालोजोरी : पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य मार्ग परमहुआडाबर गांव के पास सोमवार की शाम सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान फतेहपुर थाना क्षेत्र के खैरवाडंगा निवासी 58 वर्षीय महेश्वर राणा के रूप में हुई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महेश्वर साइकिल से पालोजोरी से अपने घर की ओर जा रहा था. साथ में पत्नी भी थी. इसी क्रम में जामताड़ा से तेज गति से आ रहे एक अज्ञात बाइक सवार ने साइकिल में सामने से धक्का मार दिया. जिससे साइकिल सवार महेश्वर सड़क पर जा गिरा. वहीं आवाज सुन लोग जबतक वहां पहुंचे. तबतक बाइक सवार फरार हो गया.
मृतक के साथ पैदल जा रही उसकी पत्नी को यह विश्वास ही नहीं हो पा रहा था कि उसका पति अब इस दुनिया में नहीं रहा़ उसका रो रो कर बुरा हाल हो गया था़ मृतक की पत्नी कमला रानी ने बताया कि वे लोग पालोजोरी हटिया से लोहा का समान बेच कर वापस अपने गांव लौट रहे थ़े
इसी बीच यह घटना घटी़ घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे व सरकारी सुविधा की मांग करते हुए महुआडाबर के पास मुख्य मार्ग को जाम कर दिया़ घटना की सूचना मिलते ही पालोजोरी थाना के जेएसआइ बागे, एएसआइ गगन मित्र दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. लोगों को समझाते हुए सड़क जाम हटाने का प्रयास किया. पर जाम करने वाले मुआवजे की राशि तत्काल दिये जाने की मांग करते हुए सड़क जाम जारी रखा़.
बाद में विधायक रणधीर सिंह ने पालोजोरी बीडीओ व फतेहपुर बीडीओ को घटना की जानकारी दी देते हुए तत्काल पारिवारिक लाभ व अन्य सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही़ बीडीओ विशाल कुमार ने जाम कर रहे लोगों को समझा बुझा कर पारिवारिक सहायता राशि दिये जाने की बात करते हुए सड़क जाम हटाया़ इसके बाद पुलिस शव थाना ले आयी.
इधर, देर शाम फतेहपुर बीडीओ श्रीराम मरांडी थाना पहुंचे व मृतक की पत्नी को सामाजिक सुरक्षा के तहत तत्काल दस हजार रुपये का चेक दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें