Advertisement
बंद होगा अवैध कारोबार : विधायक
जामताड़ा : जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा है कि जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. एसपी से मिल कर व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है. कोर्ट रोड स्थित अपने आवास पर विधायक ने पत्रकारों से कहा कि जिले में इमानदारी से काम होगा. अवैध कारोबारियों की जिले में कोई […]
जामताड़ा : जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा है कि जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. एसपी से मिल कर व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है.
कोर्ट रोड स्थित अपने आवास पर विधायक ने पत्रकारों से कहा कि जिले में इमानदारी से काम होगा. अवैध कारोबारियों की जिले में कोई स्थान नहीं होगा. उन्होंने कहा कि चौक चौराहों पर शराब खोरी और अड्डाबाजी करने की छूट नहीं दी जायेगी. इससे लोगों को परेशानी होती है.
कहा : लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रख कर काम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि दस वर्षो में विधायक निधि से जितने भी काम हुए हैं उसकी जांच वे करवायेंगे. यहां 55 प्रतिशत कमीशनखोरी होती थी. जिसे बंद किया जायेगा. गरीबों को उनका हक मिले यह प्रयास करुंगा. वे सोमवार को शपथ ग्रहण करने रांची के लिए रवाना हो गये. मौके पर पंकज झा, इरसादुल हक, जिवेश्वर मिश्र, विनोद क्षत्रिय, आनंद जैन, वेद कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement