25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कतरास-तोपचांची में दो लाख आबादी पानी को तरसी

तोपचांची: सड़क बनाने के क्रम में सिंहदाहा विष्णु मंदिर के समीप माडा की कंडय़ूक्ट पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गयी. सोमवार की दोपहर हुए वाकये में लाखों गैलन पानी बरबाद हो गया. माडा तेतुलमारी के एसडीओ शैलेंद्र सिंह ने कहा कि सड़क बनाने के क्रम में जेसीबी ने पाइपलाइन क्षतिग्रस्त कर दी. जेसीबी संचालक पर एफआइआर दर्ज […]

तोपचांची: सड़क बनाने के क्रम में सिंहदाहा विष्णु मंदिर के समीप माडा की कंडय़ूक्ट पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गयी. सोमवार की दोपहर हुए वाकये में लाखों गैलन पानी बरबाद हो गया. माडा तेतुलमारी के एसडीओ शैलेंद्र सिंह ने कहा कि सड़क बनाने के क्रम में जेसीबी ने पाइपलाइन क्षतिग्रस्त कर दी.

जेसीबी संचालक पर एफआइआर दर्ज करवायी जायेगी. जैसे ही माडा के अधिकारियों व कर्मियों को घटना की जानकारी हुई, तुरंत तोपचांची से जलापूर्ति बंद करवा दी. वॉल्व बंद करने के बाद भी पानी बंद होने में छह घंटे लग गये. तब तक पांच लाख लीटर पानी बरबाद हो चुका था. अधिकारियों ने बताया कि काफी मात्र में पानी बहने के कारण आज मरम्मत नहीं की जा सकी. दरअसल घटनास्थल पर पानी जमा होने से पाइपलाइन की ठोस जानकारी नहीं मिल रही है. मंगलवार की सुबह तक पानी सूख जायेगा. इसके बाद अधिकारी व कर्मी मौके पर जायेंगे तथा कंडय़ूक्ट लाइन की मरम्मत करेंगे.

दो लाख की आबादी प्रभावित

वाटर बोर्ड डैम के फिल्टर हाउस से पानी कंडय़ूक्ट पाइपलाइन से तिलाटांड़, तेतुलमारी रिजर्वायर तक भेजा जाता है. दोपहर 12 बजे जेसीबी मशीन से सफाई के दौरान वाकया हुआ. पानी सप्लाइ बंद होने से तोपचांची बाजार, सिजुआ, जोगता, श्याम बाजार, भेलाटांड़, तेतुलमारी, गजलीटांड़, अंगारपथरा, कतरास, छाताबाद पांच नंबर, चैतुडीह, तेतुलिया आदि क्षेत्रों की दो लाख की आबादी प्रभावित हुई है. सूत्रों की मानें तो मामूली दिक्कत होने पर मंगलवार की शाम या देर रात तक जलापूर्ति शुरू की जा सकती है अन्यथा बुधवार तक इसके सामान्य होने की संभावना है.

आज मरम्मत होगी

सड़क बनाने के क्रम में जेसीबी मशीन ने लाइन क्षतिग्रस्त कर दी, जिससे माडा का पांच लाख लीटर पानी बरबाद हो गया. कर्मियों ने साइट देखी है, लेकिन पानी बहने के कारण तुरंत इसका पता नहीं लगाया जा सका कि कितनी क्षति हुई है. मंगलवार को इसकी मरम्मत की जायेगी.

शैलेंद्र सिंह, एसडीओ, माडा, तेतुलमारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें