चास: बोकारो विस क्षेत्र विकास से कोसो दूर है. अब इस विधानसभा क्षेत्र में विकास की नयी लकीर खींची जायेगी. यहां की सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जायेगा. यह कहना है बोकारो विधायक बिरंची नारायण का.
वह बरण विकास समिति की ओर से रविवार की देर शाम वर्णवाल धर्मशाला चास में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे. कहा : 31 मार्च तक चास में दामोदर जलापूर्ति योजना काम करना शुरू कर देगी. साथ ही नया गरगा पुल का भी निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया जायेगा.
चास में शीघ्र अनियमित विद्युत आपूर्ति से मुक्ति दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. इस मामले में राज्य के मुख्यमंत्री गंभीर हैं. अध्यक्षता लक्ष्मी नारायण वर्णवाल व संचालन ओम प्रकाश वर्णवाल ने किया. मौके पर नीना नारायण, प्राचार्य पीएल वर्णवाल, धर्मप्रकाश वर्णवाल, महादेव मोदी, रंजीत वर्णवाल, अरूण वर्णवाल, संतोष वर्णवाल, पवन कुमार, देव नंदन प्रसाद, दिलीप कुमार आदि मौजूद थे.
दूसरी ओर तेतुलिया बिरसा नगर में स्लम डेवलपमेंट कमेटी की ओर से नव निर्वाचित विधायक का नागरिक अभिनंदन किया गया. मौके पर उमेश पूर्ति, बैजनाथ प्रसाद, लागो हेम्ब्रम, रामचंद्र बिरूआ, डॉ अशोक कुमार आदि मौजूद थे. बोकारो इम्प्लाइज लीज्ड हाउस वेलफेयर सोसाइटी के सेक्टर चार स्थित कार्यालय में विधायक का स्वागत किया गया. मौके पर एसएनपी गुप्ता, लक्ष्मी नारायण केशरी, राजेंद्र सिंह, आरपी कपूर, केडी सिंह, एसएन प्रसाद, भरत शर्मा, लक्ष्मण पांडेय, एसएन प्रसाद आदि मौजूद थे.