जमशेदपुर: रविवार की रात दाजपुर स्टेशन के पास छपरा-टाटा एक्सप्रेस के एस वन, टू और थ्री में दौड़ने की आवाज सुनकर यात्रियों की नींद खुली तो, उन्होंने खुद को मौत के सामने पाया. कोच में करीब आधा दर्जन डकैत पिस्तौल और हथियार लेकर खड़े थे.
डकैतों ने करीब आधा घंटा तक कोच में दहशत मचाया. उन्होंने हथियार के नोक पर यात्रियों से जमकर लूटपाट की. विरोध करने पर कई यात्रियों की पिटाई बी की. करीब आधा घंटा तक यात्री दहशत में रहे. उन्हें जानकारी नहीं थी कि उनके साथ क्या होने वाला है. किसी के सीने पर बंदूक रखकर सोने की चेन व पैसा लूटे.
वहीं किसी के गरदन पर तलवार रख कर अंगूठी, सोने की चेन और सामान लूट लिया गया. डकैतों ने ज्यादा हल्ला करने पर जान से मारने की धमकी दी. यात्रियों के अनुसार तीनों कोच से डकैत करीब लाखों रुपये की संपत्ति ले गये. इधर घटना के बाद एस-5 और छह से आरपीएफ और रेल पुलिस के जवानों के आने की आवाज सुनकर डकैत फरार हो गये. इस दौरान आरपीएफ ने फायरिंग भी की. सोमवार की सुबह ट्रेन के टाटानगर पहुंचने पर उक्त तीनों कोच के यात्री सहमे हुए थे.