कोलकाता: बसीरहाट कॉलेज पाड़ा में एसबीआइ सहित तीन एटीएम को तोड़ कर अपराधियों से रुपये लूटने का प्रयास किया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने घटना के सिलसिले में आदित्य दास नाम के एक अपराधी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल से आकर अपराधियों ने तड़के तीन बजे इस घटना को अंजाम देने की कोशिश की. उन्होंने सबसे पहले भैवला स्टेशन के नजदीक बैंक ऑफ बड़ौदा के एक एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया. उस समय हसनाबाद-सियालदह शाखा की पहली ट्रेन के यात्रियों को आते-जाते देख अपराधी वहां से फरार हो गये.
वे एटीएम के कैश चेंबर से रुपये नहीं ले पाये. इसके बाद बसीरहाट थाना के विपरीत टाटा इंडीकैश की एक एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया. मकान मालिक को संदेह होने पर उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस को आते देख अपराधी भाग गये.
एटीएम तोड़ने के लिए आदित्य अंदर घुसा था, जबकि बाहर उसके सहयोगी पहरा दे रहे थे. दो जगह कामयाब नहीं होने पर वे बसीरहाट कॉलेज पाड़ा एसबीआइ एटीएम बैंक के शटर गेट गिरा कर एटीएम से लूटने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन अंदर से हाथौड़े की आवाज सुन कर आसपास के लोगों को संदेह हुआ. उन्होंने एटीएम को घेर को पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने बताया कि आदित्य एक समय में एटीएम मशीन की मरम्मत का काम करता था.