7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिषेक को तमाचा मारने पर टीएमसी ने मचाया बवाल

सिलीगुड़ी: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे व सांसद अभिषेक बनर्जी को तमाचा मारने को लेकर आज पूरे बंगाल समेत सिलीगुड़ी में भी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने दिन भर बवाल मचाया. शहर में आज पहले युवा तृणमूल फिर छात्र तृणमूल बाद में तृणमूल कांग्रेस के बैनर तले धिक्कार रैली निकाली गयी. सिलीगुड़ी से सटे न्यू जलपाइगुड़ी […]

सिलीगुड़ी: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे व सांसद अभिषेक बनर्जी को तमाचा मारने को लेकर आज पूरे बंगाल समेत सिलीगुड़ी में भी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने दिन भर बवाल मचाया. शहर में आज पहले युवा तृणमूल फिर छात्र तृणमूल बाद में तृणमूल कांग्रेस के बैनर तले धिक्कार रैली निकाली गयी.

सिलीगुड़ी से सटे न्यू जलपाइगुड़ी (एनजेपी) स्थित टीएमसी की ट्रेड संगठन आइएनटीटीयुसी कार्यालय के सामने से तृणमूल युवा कांग्रेस की फुलबाड़ी-डाबग्राम ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष गौतम गोस्वामी के नेतृत्व में पूरे इलाके में धिक्कार रैली निकाली गयी. वहीं दिन के 12 बजे सिलीगुड़ी कॉलेज के नजदीक स्थित टीएससी की छात्र संगठन तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) की पार्टी मुख्याल के सामने से दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष निर्णय राय उर्फ पोचा के नेतृत्व में पूरे शहर में धिक्कार रैली निकाली गयी.

बाद में अपराह्न चार बजे तृणमूल कांग्रेस की दार्जिलिंग जिला इकाई के बैनर तले स्थानीय महानंदा पाड़ा स्थित पार्टी मुख्यालय के सामने से महासचिव कृष्णचंद्र पाल के नेतृत्व में भी विशाल धिक्काल रैली निकाली गयी. रैली सेवक मोड़, एयरव्यू मोड़, हिलकार्ट रोड, हाशमी चौक का परिक्रमा कर वापस पार्टी मुख्यालय में पहुंचकर समाप्त हुआ. इस रैली में वरिष्ठ टीएमसी नेता नांटू पाल, रंजनशील शर्मा, संजय पाठक, मदन भट्टाचार्य के अलावा भारी तादाद में नेता, कार्यकत्र्ता व समर्थक शामिल हुए. विदित हो कि रविवार को पूर्व मेदिनीपुर के चंडीपुर में टीएमसी की एक सभा को संबोधित करने के दौरान टीएमसी क ा ही एक छात्र समर्थक व आइआइटी का छात्र ने मंच पर अभिषेक को थप्पड़ जड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें