पटना: जदयू के चार बागियों की विधानसभा की सदस्यता रद्द होने के मामले में पटना हाइकोर्ट मंगलवार को फैसला सुना सकता है. इन बागियों में ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, रवींद्र राय, राहुल शर्मा व नीरज कुमार बबलू शामिल हैं.
राज्यसभा उपचुनाव में दल के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी उतारने पर स्पीकर ने इनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी थी. इस फैसले के खिलाफ इन चारों ने हाइकोर्ट में अपील की थी. 20 नवंबर को सुनवाई पूरी होने पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था.