पटना: पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बीच मनमुटाव की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि नीतीश कुमार उनके कप्तान हैं और उन्हीं के निर्देश पर वह टी-20 की तर्ज पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह तो कप्तान पर निर्भर करता है कि वह उनसे कब तक बल्लेबाजी कराना चाहता है. नीतीश कुमार जब तक चाहे मुझसे बल्लेबाजी करा सकते हैं. वह जनता दरबार कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे.
एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब उन्हें बल्लेबाजी करने का आदेश दिया था, तो उनसे यह भी कहा था कि आप सरकार देखे और मैं पार्टी का संगठन देखूंगा. उस समय पार्टी के संगठन को मजबूत करना एक बड़ी जिम्मेवारी का काम था और उन्होंने ऐसा किया भी. अब मेरी बल्लेबाजी से अगर किसी को परेशानी हो रही है,तो इसमें मेरा क्या दोष है.
पीके का मैसेज पहुंचायेगी सरकार : मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने आमिर खान की चर्चित फिल्म ‘पीके’ अभी तक नहीं देखी है, लेकिन हमारे सुप्रीम नेता नीतीश कुमार ने फिल्म देखी है. उन्होंने इस फिल्म की तारीफ की. मैंने उनकी अनुशंसा पर फिल्म को बिहार में टैक्स फ्री कर दिया है. मैंने सुना है कि फिल्म भ्रमजाल फैलाने वालों पर एक कड़ा प्रहार है. डपोरशंखियों को लेकर इस फिल्म ने समाज को एक स्पष्ट संदेश भी दिया है. हम चाहते हैं कि बिहार के गांव-गांव में इस फिल्म को लोग देखें.
प्रस्ताव आया, तो करेंगे विचार
मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म अभिनेत्री रेखा को राज्य सरकार के पर्यटन विभाग का ब्रांड एंबेसडर बनाने का कोई प्रस्ताव सरकार के पास नहीं है, लेकिन यह एक अच्छा प्रयास होगा. उन्होंने स्वीकार किया कि सदी के नायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन को गुजरात सरकार ने पर्यटन को विकसित करने के लिए गुजरात का ब्रांड एंबेसडर बनाया है. इससे गुजरात के पर्यटन को काफी फायदा हो रहा है. अगर बिहार में भी पर्यटन को विकसित करना है,तो रेखा को इसका ब्रांड एंबेसडर बनाया जा सकता है. इसमें कोई कोई खराबी नहीं है. हमारे पास यदि इस संबंध में कोई प्रस्ताव आता है तो हम उस पर गंभीरता से विचार करेंगे.