धनबाद. पानी के लिए छह दिनों से शहर में हाहाकार मचा है. चार दिन तो मैथन जलापूर्ति योजना का एक बूंद पानी नहीं मिला. पांचवें दिन रविवार और छठे दिन सोमवार को आंशिक जलापूर्ति हुई. रोटेशन पर जलापूर्ति करायी जा रही है. बैंक मोड़, बरमसिया, भूदा, गांधी नगर, धोबाटांड़,भूली, गोल्फ ग्राउंड व पुराना बाजार में संकट कुछ ज्यादा है. हालांकि सोमवार को हीरापुर, चिरागोड़ा, पुलिस लाइन, स्टील गेट, मेमको मोड़, पॉलिटेक्निक, हिल कॉलोनी, पीएमसीएच, मटकुरिया, धनसार व मनईटांड़ जलमीनार से एक समय जलापूर्ति करायी गयी. पेयजल विभाग के अनुसार मैथन के दो पंपों से शहर में जलापूर्ति करायी जाती है. पिछले दिनों मैथन में 7.5 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर जल गया था. इस कारण जलापूर्ति ठप थी. रविवार को चार एमवीए का एक ट्रांसफॉर्मर लगाया गया. सोमवार को एक पंप से शहर के कुछ क्षेत्रों में जलापूर्ति करायी गयी. चार एमवीए का एक और ट्रांसफॉर्मर सोमवार को लग गया. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ प्रभात रंजन ने बताया कि मैथन का दोनों पंप काम करने लगा है. शहर में अब पानी की समस्या नहीं रहेगी. मंगलवार से लोगों को नियमित पानी मिलेगा. अगर बिजली संकट नहीं रहा तो लोगों को पानी की समस्या नहीं होगी.
जल संकट बरकरार, आज सुधर सकती है स्थिति
धनबाद. पानी के लिए छह दिनों से शहर में हाहाकार मचा है. चार दिन तो मैथन जलापूर्ति योजना का एक बूंद पानी नहीं मिला. पांचवें दिन रविवार और छठे दिन सोमवार को आंशिक जलापूर्ति हुई. रोटेशन पर जलापूर्ति करायी जा रही है. बैंक मोड़, बरमसिया, भूदा, गांधी नगर, धोबाटांड़,भूली, गोल्फ ग्राउंड व पुराना बाजार में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement