प्रशिक्षण रद्द होने पर किया हंगामाएडीजी ने कहा, जल्द होगी प्रशिक्षण के लिए नयी तारीख की घोषणासंवाददाता, पटनाप्रशिक्षण रद्द करने पर आक्रोशित बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) के करीब दो सौ जवानों ने राज्य पुलिस मुख्यालय पहुंच कर काफी देर तक हंगामा किया. मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों की अनुपस्थिति में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उन्हें समझा-बुझा कर किसी तरह मुख्यालय से बाहर भेजा. दरअसल, ये जवान बीएमपी-16 में पीटीसी के लिए बुलाये गये थे. लेकिन उनका प्रशिक्षण अचानक रद्द कर दिया गया था. बीएमपी में सिपाहियों को सहायक अवर पुलिस निरीक्षक (जमादार) के पद पर प्रोन्नति के लिए पीटीसी का प्रशिक्षण जरूरी है. अचानक प्रशिक्षण रद्द होने से ये जवान नाराज थे. लेकिन मौके पर पहुंचे पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मामले को संभाल लिया. उन्होंने राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) गुप्तेश्वर पांडेय से वार्ता की. इस वार्ता में श्री पांडेय ने कहा कि बीएमपी में जवानों के रहने की व्यवस्था नहीं है, इसलिए यह प्रशिक्षण फिलहाल रद्द कर दिया गया है. इस पर जवानों का कहना था कि वे कहीं और रह कर अपना प्रशिक्षण पूरा करेंगे. इस पर मुख्यालय ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही प्रशिक्षण की नयी तारीख का एलान कर दिया जयेगा.
BREAKING NEWS
राज्य पुलिस मुख्यालय पहंुचे बीएमपी के प्रशिक्षणार्थी जवान
प्रशिक्षण रद्द होने पर किया हंगामाएडीजी ने कहा, जल्द होगी प्रशिक्षण के लिए नयी तारीख की घोषणासंवाददाता, पटनाप्रशिक्षण रद्द करने पर आक्रोशित बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) के करीब दो सौ जवानों ने राज्य पुलिस मुख्यालय पहुंच कर काफी देर तक हंगामा किया. मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों की अनुपस्थिति में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement