15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैविक सब्जी उत्पादन प्रोत्साहन कैंप आयोजित

16 समूह के किसानों के बीच उपादान किट का हुआ वितरणदलसिंहसराय. जैविक सब्जी उत्पादन प्रोत्साहन के तहत सोमवार को स्थानीय किसान भवन में उपादान वितरण कैंप का आयोजन किया गया. नेतृत्व जिला उद्यान पदाधिकारी अरुण कुमार झा ने की. इसमें केवटा, हरिशंकरपुर, बसढि़या, बम्बैया हरलाल, अजनौल, मोख्तिरयारपुर सलखन्नी समेत अन्य पंचायत से पूर्व चयनित किसानों […]

16 समूह के किसानों के बीच उपादान किट का हुआ वितरणदलसिंहसराय. जैविक सब्जी उत्पादन प्रोत्साहन के तहत सोमवार को स्थानीय किसान भवन में उपादान वितरण कैंप का आयोजन किया गया. नेतृत्व जिला उद्यान पदाधिकारी अरुण कुमार झा ने की. इसमें केवटा, हरिशंकरपुर, बसढि़या, बम्बैया हरलाल, अजनौल, मोख्तिरयारपुर सलखन्नी समेत अन्य पंचायत से पूर्व चयनित किसानों के 16 समूहों के बीच सामूहिक खेती के लिए उपादान किट का वितरण अनुदान के रूप में किया गया. बीएओ मो. फैयाजुल हक ने जानकारी देते हुए कहा कि करीब 9000 रुपये मूल्य वाली उपादान किट में 6 क्विंटल जैविक वर्मी कम्पोस्ट खाद समेत कद्दू, करैला, नेनूआ, भिंडी समेत गरमा फसल व रसायनों से अलग सिर्फ जैविक रूप से वर्मी खाद के माध्यम से खेती को बढ़ावा देने के लिए है. मौके पर आत्मा अध्यक्ष सीताराम महतो आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें