गया: भारत भ्रष्टाचार मिटाओ पार्टी (बीबीएमपी) 29 मार्च को गया स्थित गांधी मैदान में युवा महारैली आयोजित करेगी. बीबीएमपी के राष्ट्रीय महासचिव शिव शंकर पासवान व राष्ट्रीय सचिव रंजीत कश्यप ने सोमवार को चांद-चौरा इलाके में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि महारैली में कई कानूनविद, समाजसेवी, प्रोफेसर व कलाकार शामिल होंगे.
श्री कश्यप ने बताया कि रैली में देश में भ्रष्टाचार मिटाने को लेकर चर्चा होगी. रैली के दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इन कार्यक्रमों के जरिये लोगों को जागरूक किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि सिर्फ सता से ही देश का विकास संभव नहीं है, बल्कि उसके अलावे लोकनीति को राजनीति में सम्माहित करने से ही पवित्र व ताकतवर लोकतंत्र की परिकल्पना किया जा सकता है. इस मौके पर बीबीएमपी के प्रदेश सचिव रवि रंजन सिन्हा, प्रदेश महासचिव राकेश रोशन, मगध अध्यक्ष संजय सिंह, मनोज कुमार, एसएस प्रसाद व राहुल कुमार उपस्थित थे. (अमरजीत)