रफीगंज (औरंगाबाद). प्रखंड की बघौरा पंचायत के इटवा खैरी गांव में मुख्य पथ नहीं होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में ग्रामीण सिद्धि यादव, गनौरी यादव, जयराम व युगल राम ने बताया कि गांव से कासमा मुख्य पथ तक एक किलोमीटर सड़क का निर्माण आजादी के बाद से अब तक नहीं किया गया है. इसके कारण हल्की वर्षा के बाद गांव से लोगों को निकलने में सोचना पड़ता है. बरसात के मौसम में अगर कोई बीमार पड़ गया तो कासमा व रफीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकीय सुविधा के लिए काफी कठिनाई होती है. उन्होंने बताया कि गांव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय स्थित है. लेकिन, आज तक भवन का निर्माण भी नहीं कराया गया, जबकि इस कार्य के लिए तीन साल पूर्व ही राशि का आवंटन विद्यालय को कर दिया गया है. अब तक विद्यालय का भवन प्राक्कलन के अनुसार अधूरा है. यही नहीं गांव में खड़जा, नाली व चापाकल की स्थिति भी दयनीय है. इस पर कोई जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं देते हैं.
Advertisement
इटवा खैरी गांव में सड़क नहीं
रफीगंज (औरंगाबाद). प्रखंड की बघौरा पंचायत के इटवा खैरी गांव में मुख्य पथ नहीं होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में ग्रामीण सिद्धि यादव, गनौरी यादव, जयराम व युगल राम ने बताया कि गांव से कासमा मुख्य पथ तक एक किलोमीटर सड़क का निर्माण आजादी के बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement