फोटो: 03- बहेलिये से तोते खरीद कर आजाद करते हाजी अब्दुल जब्बार.10 वर्षों में सैकड़ों पक्षियों को बहेलियों खरीद कर कराया आजादकहते हैं, दिल को मिलता है आजाद कराने में सुकून बचपन में बुजुर्गों से सुना था कि कैद पक्षियों को आजाद कराने से पुण्य मिलता है संवाददाता, सीवानदुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो हाथी,घोड़ा, कुत्ता, तोता, चिडि़या आदि पालने का शौक रखते हैं, लेकिन हुसैनगंज प्रखंड के मड़कन निवासी हाजी अब्दुल जब्बार का शौक ठीक इसके विपरीत है. हाजी अब्दुल जब्बार को करीब दस वर्षों से पक्षियों को बहेलियों से खरीद कर उन्हें आजाद करने का शौक है. साल में शायद ही कोई ऐसा दिन होगा, जिस दिन ये बहेलियों से पक्षियों को खरीद कर उन्हें आजाद नहीं कराते हो. पेशे से व्यवसायी हाजी अब्दुल जब्बार ने बताया कि जब मैं छोटा था, तो बुजुर्गों से सुना था कि पक्षियों को कैद से आजाद कराने से पुण्य मिलता है. उसके बाद करीब दस वर्षों से मुझे पक्षियों का आजाद करने का शौक हो गया. उन्होंने बताया कि पक्षियों को आजाद कराने से दिल को सुकून मिलता है. वैसे दुनिया में इनसान की तरह पक्षियों को भी आजाद रहना चाहिए. बिना किसी कारण के लाचार व कमजोर इनसान को भी बंदी नहीं बनाना चाहिए. सोमवार को हाजी अब्दुल जब्बार ने करीब एक दर्जन लाल मुनी चिडि़यों तथा तोता को खरीद कर उन्हें आजाद कराया.
कैद पक्षियों को आजाद कराते हैं हाजी अब्दुल जब्बार
फोटो: 03- बहेलिये से तोते खरीद कर आजाद करते हाजी अब्दुल जब्बार.10 वर्षों में सैकड़ों पक्षियों को बहेलियों खरीद कर कराया आजादकहते हैं, दिल को मिलता है आजाद कराने में सुकून बचपन में बुजुर्गों से सुना था कि कैद पक्षियों को आजाद कराने से पुण्य मिलता है संवाददाता, सीवानदुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement