21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन की कीमतें बढ़ाने का सिलसिला शुरू, होंडा ने कारों के 60000 तक बढ़ाये दाम

नयी दिल्ली : होंडा कार्स इंडिया ने आज अपने वाहनों के दाम 60,000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है. उत्पाद शुल्क की छूट समाप्त होने तथा कच्चे माल की लागत में वृद्धि के कारण कंपनी ने कीमतें बढ़ायी हैं. कंपनी ने शुरुआती स्तर की कार ब्रिओ के दाम में 15,000 रुपये से 18,000 रुपये […]

नयी दिल्ली : होंडा कार्स इंडिया ने आज अपने वाहनों के दाम 60,000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है. उत्पाद शुल्क की छूट समाप्त होने तथा कच्चे माल की लागत में वृद्धि के कारण कंपनी ने कीमतें बढ़ायी हैं.
कंपनी ने शुरुआती स्तर की कार ब्रिओ के दाम में 15,000 रुपये से 18,000 रुपये तक की वृद्धि की है. अब इसकी कीमत दिल्ली में शोरुम पर 4.21 लाख रुपये से 6.30 लाख रुपये तक हो जाएगी.
काम्पैक्ट सेडान अमेज की कीमत में 19,000 रुपये से 26,000 रुपये तक की वृद्धि की गयी है और यह अब 5.18 लाख रुपये से 7.78 लाख रुपये में उपलब्ध होगी. वहीं काम्पैक्ट सेडान के पेट्रोल संस्करण की कीमत 19,000 रुपये से 23,000 रुपये की वृद्धि की गयी जबकि डीजल संस्करण 23,000 रुपये से 26,000 रुपये महंगा हो गया है.
होंडा की प्रमुख मध्यम आकार वाली सेडान सिटी 48,000 रुपये महंगी हो गयी है. पेट्रोल संस्करण 33,000 रुपये से 46,000 रुपये जबकि डीजल संस्करण 37,000 से 48,000 रुपये महंगा हो गया है. इस मॉडल की कीमत 7.53 लाख रुपये से 11.54 लाख रुपये के बीच है.कंपनी ने प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल सीआर-वी की कीमत 60,000 रुपये बढ़ायी और यह अब 20.85 लाख रुपये से 24.96 लाख रुपये के बीच उपलब्ध है.
बहु-उद्देश्यीय वाहन मोबिलियो के बारे में होंडा कार्स इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि कंपनी अभी यह विचार कर रही है कि इसके दाम में कितनी वृद्धि की जाए. सरकार की तरफ से वाहन उद्योग तथा टिकाउ उपभोक्ता क्षेत्र को दी जा रही उत्पाद शुल्क छूट 31 दिसंबर 2014 के बाद नहीं दिये जाने की घोषणा के बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है.इससे पहले सरकार ने पूर्व संप्रग सरकार के कारों पर उत्पाद शुल्क में छूट की मियाद जून छह महीने के लिये बढा दी थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें