Advertisement
परीक्षा में पूछे 50 प्रश्न, मूल्यांकन होगा 25 पर
परीक्षा में पूछे 50 प्रश्न, मूल्यांकन होगा 25 पर मुजफ्फरपुर : विवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में एमफिल कोर्स की प्रवेश परीक्षा के दौरान जम कर विवाद हुआ. विवि परीक्षा हॉल स्थित परीक्षा केंद्र पर छात्र-छात्राओं ने प्रश्न पत्र में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए परीक्षा देने से इनकार कर दिया. करीब आधे घंटे तक […]
परीक्षा में पूछे 50 प्रश्न, मूल्यांकन होगा 25 पर
मुजफ्फरपुर : विवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में एमफिल कोर्स की प्रवेश परीक्षा के दौरान जम कर विवाद हुआ. विवि परीक्षा हॉल स्थित परीक्षा केंद्र पर छात्र-छात्राओं ने प्रश्न पत्र में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए परीक्षा देने से इनकार कर दिया. करीब आधे घंटे तक परीक्षा बाधित रही. सूचना पाकर कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला, निदेशालय के निदेशक डॉ शिवजी सिंह व प्रशासनिक अधिकारी ललन कुमार केंद्र पर पहुंचे.
उन लोगों ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया, पर वे नहीं माने. आखिर में प्रश्न पत्र से 25 विवादित प्रश्नों को अलग कर दिया गया. यही नहीं प्रश्न पत्र हल करने की अवधि भी डेढ़ घंटे से घटा कर एक घंटे कर दी गयी. दरअसल, निदेशालय ने एमफिल की प्रवेश परीक्षा में 50 वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाने की घोषणा की थी. इसमें से 25 प्रश्न सामान्य ज्ञान से व 25 संबंधित विषयों से पूछे जाने थे. रविवार को परीक्षा में जो प्रश्न पत्र अभ्यर्थियों को दिये गये, उसमें 50 प्रश्न ही थे. इसमें 25 प्रश्न संबंधित विषय से थे, जिसमें चार विकल्प दिये गये थे. वहीं सामान्य ज्ञान के 25 प्रश्न में कोई विकल्प नहीं दिया गया था, बल्कि अभ्यर्थियों को अपनी जानकारी के अनुसार उसे शब्दों में लिखना था. इसी को लेकर छात्र भड़क गये.
बीएड की प्रवेश परीक्षा में भी हुआ था विवाद : दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में किसी कोर्स की प्रवेश परीक्षा में विवाद का यह पहला अवसर नहीं हुआ है. इससे पूर्व पिछले वर्ष बीएड की प्रवेश परीक्षा में भी जम कर हंगामा हुआ था. हालांकि उस बार हंगामा का कारण प्रश्न पत्र में गड़बड़ी नहीं, बल्कि कॉपियों के मूल्यांकन में गड़बड़ी था. कुलपति डॉ पंडित पलांडे खुद उसकी मॉनीटरिंग कर रहे थे. बावजूद गलत उत्तर कुंजी के कारण मेरिट लिस्ट में व्यापक गड़बड़ी हो गयी. इस पर छात्र-छात्राओं ने जम कर हंगामा किया. मामला हाइकोर्ट तक गया. मामले की जांच के लिए विवि की ओर से पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. जांच के क्रम में उत्तर कुंजी में गड़बड़ी की बात सामने आयी. इसके बाद पहली बार जारी मेरिट लिस्ट को स्थगित कर दिया गया व उसके बदले नया मेरिट लिस्ट जारी हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement