17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तनाव से बढ़ रहे बीपी-सुगर के मरीज : डॉ श्रीवास्तव

धनबाद. तनाव के कारण 40 वर्ष के उम्र के लोगों में तेजी से बीपी व सुगर बढ़ रहा है. इस उम्र के लोगों पर कई तरह की जिम्मेदारियां रहती हैं. कोयलांचल में बीस प्रतिशत लोग तनाव से ग्रसित हैं. ऐसे में लोगों को नियमित जांच कराना काफी जरूरी है. उक्त जानकारी कार्मिक नगर स्थित जिम्स […]

धनबाद. तनाव के कारण 40 वर्ष के उम्र के लोगों में तेजी से बीपी व सुगर बढ़ रहा है. इस उम्र के लोगों पर कई तरह की जिम्मेदारियां रहती हैं. कोयलांचल में बीस प्रतिशत लोग तनाव से ग्रसित हैं. ऐसे में लोगों को नियमित जांच कराना काफी जरूरी है. उक्त जानकारी कार्मिक नगर स्थित जिम्स अस्पताल के डॉ एसपी श्रीवास्तव ने पत्रकारों को दी. डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि चिंता, परेशानी, कमाने की ललक से तनाव बढ़ रहे हैं. इसके लिए अस्पताल समय-समय पर लोगों को जागरूक कर रहा हैं. कहा कि गरीब लोगों की तरह पढ़े लिखे लोग भी बीपी- सुगर के मामले में गंभीर नहीं होते हैं. लोग पढ़े लिखे तो होते हैं, लेकिन मेडिकल शिक्षित नहीं होते हैं. उन्होंने लंबाई अनुसार वजन संतुलन बनाये रखने की भी बात कही. नि:शुल्क शिविर में 140 की जांच इस दौरान अस्पताल में बीपी व सुगर की नि:शुल्क जांच की गयी. मुख्य अतिथि पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ पीके सेंगर ने शिविर का उद्घाटन किया. 140 लोगों का सुगर व 80 की बीपी जांच की गयी. शिविर सुबह दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक चला. मौके पर डॉ प्रकाश सिंह, डॉ एसके सिंह, डॉ एबी शरण, डॉ एके वर्मा आदि मौजूद थे. बीपी-सुगर के लक्षण थकान महसूस होनाअचानक वजन कम होनातबीयत खराब होनाआंखें कमजोर होनाघाव का जल्दी न भरनासिर में दर्दबार-बार पेशाब लगना व अधिक प्यास लगनाचिड़चिड़ापन रहना, अधिक गुस्सा आना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें