वरीय संवाददाता, जमशेदपुरउलीडीह शर्मा लाइन आशीर्वादनगर में रविवार की रात सुरेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या के बाद सुरेंद्र सिंह के घर पर फोर्स तैनात कर दिया गया है. अपराधियों की तलाश में सिटी एसपी कार्तिक एस, डीएसपी अमित कुमार, मानगो थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद तथा एमजीएम थाना प्रभारी विनोद कुमार, कदमा थानेदार राजेश प्रकाश सिन्हा ने छापामारी की. तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. सभी से थाना में पूछताछ की जा रही है. वहीं, पुलिस सुरेंद्र सिंह के पुत्र मनोज सिंह से थाना में पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार मनोज सिंह वर्ष 2009 में सुमन होटल के पास अनिल शर्मा उर्फ हांडी की हत्या के मामले में जेल गया था. जेल से छूटने के बाद उसकी नजदीकी तड़ीपार अपराधी गुड्डू पांडेय से थी. अनिल शर्मा उर्फ हांडी की हत्या के प्रतिशोध में सुरेंद्र सिंह की हत्या होने की बात कही जा रही है. इस हत्या के बाद एक बार फिर मानगो मंे गैंगवार की आशंका उत्पन्न हो गयी है.———कुछ दिनों पहले हुआ था विवादपुलिस सूत्रों के मुताबिक सुरेंद्र सिंह भारत व सिंह बस में एजेंट का काम करते थे. कुछ दिन पहले एजेंटी को लेकर मारपीट हुई थी. पुलिस उस बिंदु पर भी जांच कर रही है.———जमीन कारोबार व अवैध शराब के धंधा भी हो सकता है कारणपुलिस सुरेंद्र सिंह की हत्या को उसके पुत्र मनोज सिंह द्वारा अवैध शराब के धंधे और जमीन के धंधा से भी जोड़कर देख रही है. ———एक युवक ने भी किया सरेंडरसुरेंद्र सिंह की हत्या के बाद जिला पुलिस टीम द्वारा की गयी छापामारी के बाद देर रात एक युवक ने थाना में सरेंडर किया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
हांडी हत्याकांड में सुरेंद्र सिंह का पुत्र मनोज गया था जेल
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरउलीडीह शर्मा लाइन आशीर्वादनगर में रविवार की रात सुरेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या के बाद सुरेंद्र सिंह के घर पर फोर्स तैनात कर दिया गया है. अपराधियों की तलाश में सिटी एसपी कार्तिक एस, डीएसपी अमित कुमार, मानगो थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद तथा एमजीएम थाना प्रभारी विनोद कुमार, कदमा थानेदार राजेश प्रकाश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement