17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला अधिकार विषय पर कार्यशाला

रून्नीसैदपुर : अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ के राज्य कमेटी की ओर से महिला अधिकार विषय पर भनसपट्टी में रविवार को एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े, 30 महिलाओं ने भाग लिया. शिविर में महिलाओं को प्रदत्त कानूनी संरक्षण, घरेलु हिंसा अधिनियम, दहेज उत्पीड़न, कन्या भ्रूण हत्या के रोकथाम, […]

रून्नीसैदपुर : अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ के राज्य कमेटी की ओर से महिला अधिकार विषय पर भनसपट्टी में रविवार को एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े, 30 महिलाओं ने भाग लिया. शिविर में महिलाओं को प्रदत्त कानूनी संरक्षण, घरेलु हिंसा अधिनियम, दहेज उत्पीड़न, कन्या भ्रूण हत्या के रोकथाम, दुष्कर्म कानून में हुए परिवर्तन समेत अन्य विषयों पर जानकारी दी गयी. अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष कौशलेंद्र झा ने कहा कि कानून में कई बदलाव हुए हैं, किंतु गांवों में रहने वाली महिलाओं को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण अब भी हालात नहीं बदल सकी है. शिविर के सफलता पूर्वक आयोजन का दायित्व सीतामढ़ी गांव विकास मंच के प्रखंड थिनेटिक कॉर्डिनेटर सीमा वर्मा ने महिलाओं के आह्वान किया कि वे शिविर में प्राप्त जानकारी को गांवों में घर-घर महिलाओं तक पहुंचाये. शिविर को अधिवक्ता नीरज कुमार व भोला प्रेमी समेत अन्य ने संबोधित किया. मंच संचालन रंजु कुमारी ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें