काठमांडो : नेपाल के तीन प्रमुख राजनीतिक दल नये संविधान का मसौदा तैयार करने में अडचन पैदा करने वाले एक प्रमुख मसले संघीय ढांचे पर सहमति के करीब पहुंच गये हैं.
विधि एवं न्याय मंत्री नरहरि आचार्य ने कहा कि तीन दलों नेपाली कांग्रेस, सीपीएन यूएमएल और यूसीपीएन माओवादी ने मतभेद दूर करने के लिए राजधानी के बालूवतार में प्रधानमंत्री आवास पर हुई एक बैठक में सकारात्मक बातचीत की.
उन्होंने कहा कि वे संघीय ढांचे के सबसे विवादित मुद्दे पर सहमति के करीब है. मंत्री ने कहा, ‘‘पार्टियां संघीय इकाइयों के नाम और संख्या पर सहमत हैं और वे सोमवार को होने वाली वार्ता में अन्य मुददों को सुलझाएंगी.’’