26 नवंबर 12 को पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में गोली लगने से हुई थी निर्दोष दशरथ की मौत 10 जनवरी को पीडि़त परिजन मुखिया के साथ बैठेंगे धरना परबेरमो फोटो जेपीजी 4-13 पीडि़त परिजन नावाडीह. नावाडीह थाना क्षेत्र के 15 माइल जंगल में 26 नवंबर 2012 को तड़के पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से मरे निर्दोष दशरथ मल्हार का परिवार दर-दर की ठोकरें खा रहा है. दो साल बाद भी दशरथ के आश्रितों को मुआवजे की राशि नहीं मिल सकी है. भलमारा मुखिया गणेश महतो 10 जनवरी को आश्रित परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर परिजनों के साथ नावाडीह थाना के समक्ष धरना पर बैठेंगे.रात में शिकार करने जंगल गया था दशरथमालूम हो कि भलमारा का बिड़वा निवासी दशरथ मल्हार घटना की रात खरगोश मारने के लिए जंगल गया था. इधर, पुलिस इस इलाके में नक्सलियों के होने की आशंका को लेकर गश्त लगा रही थी. पुलिस का कहना था कि इसी बीच नक्सलियों से उनकी मुठभेड़ हुई, जिसमें नक्सलियों की गोली लगने से दशरथ की मौत हुई थी. इस बाबत नावाडीह थाना में 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज है. घटना के बाद विधायक जगरनाथ महतो की उपस्थिति में प्रशासन ने वार्ता की थी, जिसमें सरकारी नौकरी, मुआवजा, इंदिरा आवास व पेंशन दिलाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अबतक कोई पहल नहीं हुई. प्रखंड से दिये गये आवास काम भी पूरा नहीं हो सका. इधर, इस मामले में थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद रावत ने कहा कि दशरथ मल्हार के परिवार को प्रावधान के मुताबिक नौकरी व मुआवजा दिलवाने के लिए सरकार को पत्र भेजा गया है.
BREAKING NEWS
दर-दर की ठोकरें खा रहा दशरथ का परिवार
26 नवंबर 12 को पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में गोली लगने से हुई थी निर्दोष दशरथ की मौत 10 जनवरी को पीडि़त परिजन मुखिया के साथ बैठेंगे धरना परबेरमो फोटो जेपीजी 4-13 पीडि़त परिजन नावाडीह. नावाडीह थाना क्षेत्र के 15 माइल जंगल में 26 नवंबर 2012 को तड़के पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से मरे निर्दोष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement