बोकारो. पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ग्राम चापाटांड़ में दो परिवार के बीच मारपीट की घटना हुई. परस्पर विरोधी प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज करायी गयी है. पहला मामला राज कुमार तिवारी के आवेदन पर दर्ज किया गया है. कामेश्वर तिवारी, रीता देवी व ममता कुमारी को अभियुक्त बनाया गया है. परस्पर विरोधी मामला कामेश्वर तिवारी ने दर्ज कराया है. राज कुमार तिवारी, राज कुमार की पत्नी बिलेखा देवी व कोडरमा के थाना चौपारण, ग्राम मन्हे निवासी राजेंद्र तिवारी को अभियुक्त बनाया गया है. दोनों तरफ से एक-दूसरे को घेर कर लाठी से मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने दोनों तरफ से मामला दर्ज कर कामेश्वर तिवारी को जेल भेज दिया. महिला पर जानलेवा हमला के मामले में जेल गया : पिंड्राजोरा पुलिस ने ग्राम चापाटांड़ निवासी राज कुमार तिवारी को भी एक पुराने मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना 19 अक्तूबर 2014 की है. रिता देवी ने मामला दर्ज कराते हुए बताया है कि उसके जेठ के पुत्र राज कुमार तिवारी ने मामूली सी बात पर टांगी से जानलेवा हमला कर सिर जख्मी कर दिया. यह मामला पिंड्राजोरा थाना कांड संख्या 59/14 के तहत दर्ज है.
BREAKING NEWS
मारपीट का परस्पर विरोधी मामला दर्ज
बोकारो. पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ग्राम चापाटांड़ में दो परिवार के बीच मारपीट की घटना हुई. परस्पर विरोधी प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज करायी गयी है. पहला मामला राज कुमार तिवारी के आवेदन पर दर्ज किया गया है. कामेश्वर तिवारी, रीता देवी व ममता कुमारी को अभियुक्त बनाया गया है. परस्पर विरोधी मामला कामेश्वर तिवारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement