10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठेके में आरक्षण की बात मेरे कुछ मंत्रियों को भी नहीं पच रहा

20-20 खेल रहे हम मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा-अति पिछड़ा व अकलियत के बीपीएल परिवार के लोगों को अब 50 लाख तक की ठेकेदारी में आरक्षण का लाभ मिलेगा. सीएम ने कहा कि कुछ दिन पहले कुछ नक्सली उनसे मिलने आये थे. मैंने नक्सलियों से कहा कि वे समाज की […]

20-20 खेल रहे हम मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा-अति पिछड़ा व अकलियत के बीपीएल परिवार के लोगों को अब 50 लाख तक की ठेकेदारी में आरक्षण का लाभ मिलेगा. सीएम ने कहा कि कुछ दिन पहले कुछ नक्सली उनसे मिलने आये थे. मैंने नक्सलियों से कहा कि वे समाज की मुख्यधारा में जुडं़े और विकास में सहयोग करें. इस पर नक्सलियों ने कहा कि किस विकास की बात करते हैं. उसी विकास की जहां योजनाओं का इस्टीमेट बनता है 50 हजार का और काम होता है 10 हजार का. इसलिए मैंने नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने व वंचित लोगों को न्याय दिलाने के लिए यह निर्णय लिया है कि 50 लाख तक की ठेकेदारी में आरक्षण नीति लागू करेंगे. उन्होंने कहा कि यह बात मेरे मंत्रिमंडल के कुछ लोगों को भी नहीं पच नहीं रहा है. लेकिन, हम पचा देंगे. वे लोग समझ रहे हैं कि हम फिफ्टी-फिफ्टी (वनडे) मैच खेल रहे हैं, लेकिन हम तो 20-20 खेल रहे हैं. हम यह आरक्षण लागू करके ही रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें