दरभंगा. सर्वे ऑफिस परिसर में रविवार को जिला फुटकर विक्रेता संघ एवं नासवी के संयुक्त तत्वावधान में फुटपाथी दुकानदारों की बैठक हुई. विश्वविद्यालय चौक से लेकर आयकर चौराहा, स्टेशन रोड तक के फुटपाथी दुकानदारों की बैठक में अध्यक्षता करते हुए बिरजू कुमार यादव ने वैकल्पिक व्यवस्था के बगैर फुटपाथी दुकानदारों को उजाड़ना गलत है. बैठक में संघ के संरक्षक आरके दत्ता ने कहा कि सड़क किनारे की खाली भूमि पर दुकान का निर्माण कराने और वैकल्पिक व्यवस्था किये बगैर उजाड़ने की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की. बैठक में फुटपाथ आयोग का गठन नहीं किये जाने को लोगों के विश्वासघात बताया है. बैठक में धनराज कुमार राम,पप्पू साह, संतोष राय, ओम प्रकाश ठाकुर, प्रभात सिंह, रविनाथ झा, बच्ची देवी, मुन्नी देवी सहित दो दर्जन दुकान मौजूद थे. निर्माण मजदूर यूनियन का जिला सम्मेलन अब फरवरी में दरभंगा. बिल्डिंग निर्माण मजदूर यूनियन के जिला कमेटी की बैठक रविवार को असगांव में मो इम्तियाज की अध्यक्षता में हुई. बैठक में यूनियन का पूर्व घोषित जिला सम्मेलन की तिथि बढ़ाकर फरवरी में किये जाने की सूचना दी गयी. बैठक में जिला सचिव राजा पासवान महिला सम्मेलन करने और इसकी तैयारी तेज करने पर बल दिया गया. वक्ताओं ने श्रम विभाग के मजदूर विरोधी कार्यनीति के खिलाफ एक जुट हो तालाबंदी करने की घोषणा की गयी. बैठक में हरेराम पासवान, दिनेश राय, मो खुर्शीद, मो अताउर रहमान, मो अली अख्तर, शंकर दास सहित दर्जन भर लोग उपस्थित थे.
विकल्प के बिना फुटपाथी दुकानदारों को उजाड़ना गलत
दरभंगा. सर्वे ऑफिस परिसर में रविवार को जिला फुटकर विक्रेता संघ एवं नासवी के संयुक्त तत्वावधान में फुटपाथी दुकानदारों की बैठक हुई. विश्वविद्यालय चौक से लेकर आयकर चौराहा, स्टेशन रोड तक के फुटपाथी दुकानदारों की बैठक में अध्यक्षता करते हुए बिरजू कुमार यादव ने वैकल्पिक व्यवस्था के बगैर फुटपाथी दुकानदारों को उजाड़ना गलत है. बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement