17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड-5… महासंघ 21 को करेगा हड़ताल: सनत

क्षेत्रिय यूनियनों का संयुक्त एक दिवसीय सेमिनार संपन्न 4आर-जी-बैठक में शामिल यूनियन के नेतागण.रामगढ़. माइंस रेस्क्यू के सभागार में दी झाकोमयू, झाकोमयू, एजेएसएस, झाकोश्रयू की संयुक्त सेमिनार रविवार को हुई. अध्यक्षता दी झाकोमयू के कार्यकारी अध्यक्ष महेश्वर साहू व संचालन केंद्रीय सचिव सुखदेव प्रसाद ने किया. मुख्य वक्ता के रूप में यूनियन के महामंत्री सनत […]

क्षेत्रिय यूनियनों का संयुक्त एक दिवसीय सेमिनार संपन्न 4आर-जी-बैठक में शामिल यूनियन के नेतागण.रामगढ़. माइंस रेस्क्यू के सभागार में दी झाकोमयू, झाकोमयू, एजेएसएस, झाकोश्रयू की संयुक्त सेमिनार रविवार को हुई. अध्यक्षता दी झाकोमयू के कार्यकारी अध्यक्ष महेश्वर साहू व संचालन केंद्रीय सचिव सुखदेव प्रसाद ने किया. मुख्य वक्ता के रूप में यूनियन के महामंत्री सनत मुखर्जी मौजूद थे. मौके पर श्री मुखर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार कोयला उद्योग का निजीकरण करना चाहती है. कोयला उद्योग में कार्यरत यूनियन व कामगारों के लिये यह अस्तित्व की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि कोयला उद्योग के निजीकरण व विनिवेश के विरोध में एकजुट होकर विरोध करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि 21 जनवरी को कोल इंडिया में हड़ताल किया जायेगा. कोयला मजदूर महासंघ का किया गया गठन: बैठक में कोयला उद्योग का निजीकरण व विनिवेश के विरोध में भावी आंदोलन को स्वतंत्र रूप से लड़ने के लिये क्षेत्रीय यूनियनों द्वारा कोयला मजदूर महासंघ का गठन किया गया. साथ ही निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय ट्रेड यूनियनों के पिछलग्गू बन कर नहीं, बल्कि महासंघ के बैनर तले आगामी लड़ाई लड़ी जायेगी. साथ ही कहा गया कि महासंघ राष्ट्रीय यूनियन के छह से 10 जनवरी को आहूत हड़ताल में शामिल नहीं होगा. बैठक में झाकोमयू के रामचंद्र वर्मा, लखन महतो, एजेएसएस के डीके राय, आरबी ठाकुर, सतीश सिन्हा, निलकंठ प्रसाद, दाहो महतो, नरेश मुंडा, साबीर अंसारी, उमेश महतो, महेंद्र सिंह, अर्जून साह, सुरेंद्र यादव, मनोज कुमार, बीएन चौधरी, राजकुमार सिंह, रवि गिरि, मुन्ना श्रीवास्तव, मुरली महतो सहित अनेक प्रतिनिधि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें