17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत को साक्षर बनाने का लिया संकल्प

फोटो:5-वीटी को प्रशिक्षण देते टीओटी प्रतिनिधि, अररिया समय रविवार को दो बजे दिन. स्थान रामपुर कोदरकट्टी पंचायत भवन. गांव के साक्षरता स्वयंसेवकों की भीड़ लगी थी. पंचायत के मुखिया दिला रहे थे संकल्प कि 22 मार्च तक पंचायत के सभी निरीक्षकों को हर हाल में साक्षर बना देना है. साक्षरता स्वयंसेवकों में शामिल लड़के व […]

फोटो:5-वीटी को प्रशिक्षण देते टीओटी प्रतिनिधि, अररिया समय रविवार को दो बजे दिन. स्थान रामपुर कोदरकट्टी पंचायत भवन. गांव के साक्षरता स्वयंसेवकों की भीड़ लगी थी. पंचायत के मुखिया दिला रहे थे संकल्प कि 22 मार्च तक पंचायत के सभी निरीक्षकों को हर हाल में साक्षर बना देना है. साक्षरता स्वयंसेवकों में शामिल लड़के व लड़कियों में उत्साह चरम पर था. दरअसल रामपुर पंचायत भवन में आदर्श लोक शिक्षा केंद्र बनाया गया है. इसलिए आदर्श लोक शिक्षा केंद्र से जुड़े वीटी को मुखिया राजेश कुमार सिंह ने कुछ आवश्यक टिप्स दिया कि अनपढ़-निरक्षर मां-पिता, नाना-नानी, दादा-दादी को कैसे साक्षर बनाना है. इसके साथ ही सभी उपस्थित वीटी को संकल्प दिला रहे थे. मौके पर मौजूद साक्षर भारत के जिला स्तरीय प्रशिक्षक चंदन कुमार लालू ने कहा कि डगर कठिन है, समय कम है. बुजुर्ग महिला-पुरुष को साक्षर बनाने का दायित्व है. ऐसे में उन्हें वयस्क निरक्षरों को साक्षर बनाने के लिए आवश्यक टिप्स दिया गया. इस अवसर पर वीटी के साथ कार्ययोजना पर मंथन किया गया. साथ ही निरक्षरता से पंचायत को मुक्त घोषित होने पर मिलने वाले फायदा की जानकारी भी दी गयी. मौके पर प्रेरक अशोक कुमार मंडल सहित पंचायत के दर्जनों गणमान्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें