(प्रस्तावित खेल पेज के लिए)फोटो नंबर-15 विधायक व डीएसओ के साथ दोनों जिला की महिला टीम — अंतरजिला महिला क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू — सीतामढ़ी व शिवहर टीम के बीच हुआ उद्घाटन मैच डुमरा (सीतामढ़ी) : जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में डुमरा स्टेडियम मैदान में रविवार से छह दिवसीय अंतरजिला महिला क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुआ. उद्घाटन मैच सीतामढ़ी व शिवहर जिले की टीम के बीच हुआ. शिवहर की टीम को शिकस्त खानी पड़ी. इससे पूर्व मौजूद अतिथि सह नगर विधायक सुनील कुमार पिंटू, परिहार विधायक रामनरेश यादव व डीएसओ केके उपाध्याय ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया. तीनों अतिथियों ने सभी खिलाडि़यों का हौसला आफजाई किया. — शिवहर को सस्ते में निबटा टॉस जीतकर सीतामढ़ी की कप्तान अपूर्वा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. टीम 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 125 रन बना पायी. नीकिता ने सर्वाधिक 42 गेंद पर 21 रन बनाया. अपूर्वा ने 13 रन बनाया एवं भावनी 11 रन बनाकर नाबाद रहीं. इधर, शिवहर की टीम 10.1 ओवर में मात्र 26 रन बना ऑलआउट हो गयी. मैच के बाद नारायण अग्रवाल, निशांत कुमार व शमीम आलम खान ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवार्ड दिया. मौके पर क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रो नीरज, सचिव श्याम किशोर प्रसाद, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार अग्रवाल के अलावा अखिलेश कुमार, मनोज कुमार सिंह, सबिह अहमद, कब्बू खिरहर व पंकज कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
मेजबान सीतामढ़ी की टीम ने जीता उद्घाटन मैच
(प्रस्तावित खेल पेज के लिए)फोटो नंबर-15 विधायक व डीएसओ के साथ दोनों जिला की महिला टीम — अंतरजिला महिला क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू — सीतामढ़ी व शिवहर टीम के बीच हुआ उद्घाटन मैच डुमरा (सीतामढ़ी) : जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में डुमरा स्टेडियम मैदान में रविवार से छह दिवसीय अंतरजिला महिला क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुआ. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement