9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिमकिपं नेता का निधन, शोक

बेरमो फोटो जेपीजी 4-14 मृतक की तसवीर कथारा. हिमकिपं के कथारा एरिया सचिव व एसीसी सदस्य नंद किशोर मिश्र का निधन शनिवार रात अपोलो अस्पताल में हो गया. वे कथारा कोलियरी में सीनियर शॉवेल ऑपरेटर थे. 31 दिसंबर को कथारा मुख्य चौक स्थित ब्लू बर्ड होटल के निकट सीढ़ी से गिर गये थे. उन्हें कथारा […]

बेरमो फोटो जेपीजी 4-14 मृतक की तसवीर कथारा. हिमकिपं के कथारा एरिया सचिव व एसीसी सदस्य नंद किशोर मिश्र का निधन शनिवार रात अपोलो अस्पताल में हो गया. वे कथारा कोलियरी में सीनियर शॉवेल ऑपरेटर थे. 31 दिसंबर को कथारा मुख्य चौक स्थित ब्लू बर्ड होटल के निकट सीढ़ी से गिर गये थे. उन्हें कथारा अस्पताल में भरती कराया गया था, जहां से केएम मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया. वहां से अपोलो रेफर कर दिया गया था. उनके सिर में चोट लगी थी. उनके निधन की खबर सुन कई लोग उनके आवास पहुंचे और शोक संवेदना प्रकट की. कथारा जीएम एके सिंह, पूर्व जीएम एम कोटेश्वर राव, पीओ पी वाजपेयी, विनय सिन्हा, ओपी प्रभारी ललन राम, हिमकिपं के प्रधान महासचिव इंद्रदेव महतो, मिथलेश प्रसाद, केएस मीणा, पंसस विश्वनाथ राज, बालेश्वर गोप, इम्तियाज खान, धनंजय चौधरी, आर इग्नेश, राजू रविदास, नागनाथ तिवारी, राजेश पांडेय, लालू खान, बेरिस्टर सिंह, रामकेवल सिंह, राजदेव चौहान, गुप्तेश्वर पांडेय, दिलीप सिंह, सर्वजीत पांडेय, मनोज यादव, बीएन सिंह, प्रवीण सिंह, पुटू जायसवाल, मो फारुख ने शोक व्यक्त किया है. उनका अंतिम संस्कार चिलका पुल स्थित कोनार नदी तट पर किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें